Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
विवाहित राधा घर के कामकाज से परेशान होकर गुस्से में बोली- उठा लें मुझे यमराज
उसी क्षण यमराज प्रकट होकर बोले-चल बेटी
राधा-अंतिम इच्छा तो पूरी करने दीजिए
यमराज -मांगों क्या चाहिए
राधा-मुझे एक घंटे अपने मन से जीने दीजिए
यमराज-तथास्तु
राधा-आराम से मेकअप करने लगी
यमराज व्यथित होकर अपने गण से बोले-कहां फंसा गई…भाई
तक़रीब एक घंटे बाद…
आंखों में काजल, गालों पर गुलाबी पाउडर और होठों पर शोख रंग की लिपस्टिक लगाकर महिला घर से बाहर आकर बोली…
यमलोक जाने से पहले एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहती हूं।
महिला सेल्फी शेयर कर कैप्शन में लिखी- Selfie With Yamraj, Going To Yamlok…
अगली बारी आपकी है सासु मां…
- Also Read: Career in Bollywood: बॉलीवुड में करियर बनाना हैं तो जान लें सबसे आसान तरीका, इससे बेहतर कुछ नहीं
रेलवे स्टेशन पर एक चाय वाले ने सुन्दर लड़की देखी , बोला –
भोली सी सूरत , आँखों में मस्ती , दूर खड़ी शरमाये , आये -हाये ,,
लड़की – काली सी सूरत , हाथ में केतली , दूर खड़ा चिल्लाये ,
चाय -चाय….
लड़का बाइक चला रहा था …एक लड़की ने scooty से उसे ओवरटेक किया. ..
लड़का चिल्लाया : ए भैस …
लड़की ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाई : गधा , कुत्ता , बन्दर , उल्लू का पट्ठा …अचानक लड़की का accident हो गया
रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई …
मोरल -: लड़की ये कभी नहीं समझती की लड़का आखिर कहना क्या चाहता है।
जब तक मेरे पडोसी और रिश्तेदार ज़िंदा हैं, मुझे दुश्मनो की ज़रुरत नही…
रिजल्ट आते ही घर पर आ धमकते है, बोलते हैं कि “शर्मा जी के बेटे की 90% बनी, तेरी कितनी बनी बेटा”….
किसी दिन बदला लूंगा इनसे
एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी,
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं
- Also Read: Oldest Bank In India: यह है भारत का सबसे पुराना बैंक, आजादी के पहले लाहौर में हुई थी स्थापना
औरत – डॉक्टर साहब, मेरे हसबेंड नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!
मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com