Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
राहुल: तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ?
पत्नी : क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो
राहुल : काश तू एक बकरी होती
पत्नी : तो फिर क्या करते ?
राहुल: फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है
और तुम चिल्ला के बोलती मैं…मैं…मैं
कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा ,
जरा अपनी झाड़ू दे दो…
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया.
टीचर – यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.
एक बार दो चूहे बाइक पर जा रहे थे…
तभी रास्ते में उन्हें एक शेर का बच्चा मिला
शेर का बच्चा: मुझे भी बाइक पर बैठा लो
चूहों ने कुछ देर सोचा और फिर कहा
देख ले फिर तेरी मम्मी बोलेगी की तू गुंडों के साथ घूमता है…
फनी जाेक्स और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com