Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मुझे कपड़े धोते हुए देखकर
मोहल्ले की एक आंटी बोली…
हमारी स्वीटी के लिए ऐसा ही
लड़का चाहिए….
इसे ऑफर समझू या अपमान
पिता अपने दोनों बेटों के
साथ T.V. देख रहे थे..
उन्होंने बड़े बेटे से कहा – बेटा एक ग्लास
पानी ला दो..
बड़ा बेटा नहीं लाऊंगा।
यह सुनकर छोटा बेटा बोला- रहने दो
पापा,
यह तो है ही बदतमीज़..
आप खुद ही पानी ले लो और एक
ग्लास मेरे लिए भी ले आना।
टीचर- बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू- जब बहू अपने ससुराल वालो को
खरी- खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।
लड़का आज कॉलेज से जल्दी घर
आ गया
अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया, लड़का- क्या कर रही हो?
लड़की – मेल निकाल रही हूँ यार
लड़का – हाँ, गर्मी के मौसम में कम नहाते हैं तो
मैल जम ही जाता है
लड़की- मैं ऑफिस में हूँ, कुत्ते
ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार
- Also Read: Weight Lifting Fail Video: मौत को चकमा देकर लौटा शख्स, वीडियो देखकर कहेंगे आज तो यमराज छुट्टी पर थे
डॉक्टर ने मरीज़ को रोज़ाना दस किलोमीटर चलने को कहा
साल भर के बाद मरीज़ ने डॉक्टर को फोन किया
कि अफगानिस्तान पहुँच गया हूँ।
यहीं रुक जाऊं या आगे रूस निकल जाउऊं।
डॉक्टर अभी भी कोमा में हैं!
की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com