Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बैंक के बाहर भीड़लगी थी।
एक आदमी बार-बार आगे जाने
की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे
खींच लेते।
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद
वह चिल्लाया।
लगे रहो लाइन में सालों, मैं
आज बैंक ही नहीं खोलूंगा।
Teacher- कल स्कूल क्यूँ नहीं आया..?
Boy – मेरी तबियत ठीक नहीं थी….
Teacher- अच्छा..!
तो कल डॉक्टर की दवाई
वाली पर्ची ले कर आना..!
Boy – मैं तो झाड़ फूंक करने
वाले बाबा के पास गया था,-
उसने जो भभूत दी है वो ले कर आऊं …
जी करता है…. तेरे पास आऊ
तेरे पास आके…. रूक जाऊ
ना बैठु… ना बोलु
बस तेरी इन प्यारी सी आंखो में
संतरे का छिलका निछोड के भाग जाऊ
पति- काश तू कैलेंडर होती
मैं हर साल बदल देता
पत्नी- काश तुम अदरक होते,
कसम से जी भर के कूटती
पत्नी से पंगा सोच समझकर ले।
- Also Read: Weight Lifting Fail Video: मौत को चकमा देकर लौटा शख्स, वीडियो देखकर कहेंगे आज तो यमराज छुट्टी पर थे
लोगों की पसंद,
लड़का गोरा भी हो, होशियार
भी हो, सीधा भी हो, पीता
भी ना हो, अच्छा पैसे वाला हो,
अरे भैया.. एक ही पेड़ पर
आम अंगूर पपीता सेव….
कैसे संभव है यार?
की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com