Funny Jokes in Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Optical Illusion Pictures: सिर्फ तेज बुध्दि वाले ही 15 सेकण्ड में ढूंढ सकते है इन तस्वीरों में अंतर
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
मैंनेजर (मोहित से)- हमें इस पद के लिए किसी जिम्मेदार आदमी की
तलाश है।
मोहित (मैंनेजर से)- तब तो मैं इस पद के लिए पूरी तरह फिट हूं।
मैंनेजर (मोहित से)- क्यों?
मोहित(मैंनेजर से)- क्योंकि पिछले हर आफिस में मुझे ही हर गलती के
लिए जिम्मेदार ठहराया जाता था।
मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला
शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!
मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ
मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया और
वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिड़िया का बच्चा मर गया…
तांत्रिक की खूबसूरत सेक्रेटरी का हाथ पकड़कर पप्पू बोला…
पप्पू- आपका प्लान क्या है…?
सेक्रेटरी- शादी से लेकर विदाई…
पप्पू- बस… बस… मतलब पटी-पटाई हो…
पप्पू के गाल पर थप्पड़ मारकर सेक्रेटरी बोली- बाबा की सर्विस है…इडियट
- Also Read: Funny Jokes In Hindi: सुबह उठो और नहा के नाश्ता करो फिर मेरी फोटो लगाकर…पढ़ें मजेदार चुटकुले
- Also Read: Interesting GK Question: ऐसा कौन सा शब्द है जो कुंवारी लड़की नहीं बोल सकती है, बताओ क्या वह
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा,
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी…!
पति – कितना काम करेगी तू…? ला ये झाड़ू मुझे दे दे,
रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या…? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली…!
ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए…!
फनी जाेक्स और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com