Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
एक आदमी होशियारी झाड़ रहा था- लोहा लोहे को काटता है
और
हीरा हीरे को…
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया!!
- Also Read: MP MSP Big Update : 25 से होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, देखें किस जिले में किस उपज की होगी खरीदी
पत्नी – अजी सुनते हो,
आपका दोस्त एक पागल
लड़की से शादी करने जा
रहा है… उसे रोकते क्यों
नही?
पति – क्यों रोकू? उसने मुझे रोका था क्या?
पापा – क्यों रो रहे हो?
चिंटू – टीचर ने मारा…
पापा – जरूर तुमने ही कोई गलती की होगी।
चिंटू – नहीं डैड मैं तो आराम से सो रहा था।
- Also Read: Ration Card Rules: रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, सरकार के इस नियम ने उड़ाई लोगों की नींद
पति – डॉक्टर ने चाय फीकी
पीने को कहा है…
पत्नी – अलग-अलग चाय नहीं
बनाऊंगी,
लड्डू खा कर पी लेना, फीकी
लगेगी…।
पति बेहोश…
- Also Read: AIS FOR Taxpayers: टैक्स भरने वालों के लिए काम की खबर, आयकर विभाग ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब…
पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ
पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई..
वो इतने गुस्से में थी कि रास्ते में ही पति को मैसेज किया,
“अपने मोबाइल से अब मेरा फोन नंबर भी डिलीट कर देना”
पति ने जवाब दिया-
आप कौन है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com