Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो डीजल नब्बे
पेट्रोल सौ
सौ मे लगा धागा
सिलेंडर ऊछल के भागा।।
एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी बीवी से शादी करता था.
पंडित जी बोले ऐसा क्यों?
बुजुर्ग व्यक्ति ने बस एक शब्द सुनने के लिए.
पंडित जी ने कहा कौन सा शब्द?
बुजुर्ग व्यक्ति ने बोला यही की जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ
पंडित जी बेहोश..
खुद के बेटे भले ही
बेरोजगार बैठे हों
लेकिन
दामाद चाहिए सबको
सरकारी नौकरी वाला
आँधियो से कह दो की औकात में रहें,
इस हफ्ते में तीसरी बनियान गायब हुई है।
प्लेटफॉर्म पर टीटी – टिकट दिखाओ
सर में ट्रेन से आया ही नहीं…
टीटी – क्या सबूत है?
सबूत ये है की मेरे पास टिकट नही है..!
जेलर – सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार…
कैदी – गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी।