Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Funny Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Funny Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes)
- Also Read: Jamin Ka Namantaran : बड़ी राहत… अब जमीन खरीदने पर खुद हो जाएगा नामांतरण, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
पता नहीं वो कौन से लोग है जिनके सपनो में
राजकुमारी और हसीनाएं आती है..
मेरे सपने में तो मै कभी
मर जाता हूं, कभी गिर जाता हूँ,
कभी मुझे भूत उठा के ले जाते है…..
हम तो उसको इम्प्रेस करने के लिए गुन-गुना रहे थे,
और वो पगली पास आकर बोली:
“तेरी आवाज़ अच्छी है,
कुल्फी बेचा कर”
बेइज्जती हो गई यार
- Also Read : MP Govt Order : धार्मिक स्थलों पर अब ध्वनि विस्तारक यंत्रों का नहीं हो सकेगा मनमाना उपयोग
एक बाबा किसी महफिल में गए।
वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगें।
बाबा ने कहां -“देखो हम फकीर लोग हैं,
हमारा मजाक न उडाएं।
लोग खुब हंसे
अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया.. वे अंधे हो गए।
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए,
“बाबा जी हमें माफ कर दो” बाबा जी ने जूता
उतारा और सबको एक-एक मारा और बोले- “सालों”
लाइट चली गई हैं, कोई जनरेटर चालू करो मुझे भी दिखाई नही दे रही है।
- Also Read : Tenduye Ki Dahshat : बार-बार दिख रहा तेंदुआ, शहर में भारी दहशत, अफसरों से मिले नपा अध्यक्ष
निखट्टू पति को ताने देते हुए उसकी
पत्नी बोली आपकी भी कोई ज़िंदगी है ?
मकान मेरे पिता का है…
मेरी बहन के भेजे हुए कपड़े पहनते हो ..
घर का राशन मेरी चाची भिजवाती हैं।
और बच्चों का पालन पोषण मैं
नौकरी करके करती हूँ .. शर्म नहीँ आती तुम्हें?
पति भी पक्का बेशर्म है
बोला- शर्म तो तेरे भाई को आनी चाहिए …
साला इसी शहर में रहता है और फिर भी कुछ मदद नहीं करता !!
चिंटू- तू पागल है क्या?
मिंटू- क्यों, क्या हुआ?
चिंटू- ये तूने मेरी कैसी फोटो खींच दी।
लड़की वालों को भेजनी थी।
इसमें पीछे कुत्ता आ गया।
मिंटू- हां तो भाई बता दियो उन्हें की तू आगे वाला है।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Funny Jokes)
- Also Read : Shama Sikandar Workout : हमेशा जवां और फिट रहने के लिए शमा सिकंदर घंटों करती है वर्कआउट, शेयर की फोटो
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇