Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
सास ने फ्रिज खोला तो गुस्से में बहू को आवाज लगाई
बहू- ये मंदिर का घंटी फ्रिज में क्यों है,
पागल हो गई है क्या
बहू- मांजी आपने ही तो कहा था कि
आटा गूंथने के बाद एक घंटा फ्रिज में रखना….
सास- बहू कहां हो तुम?
बहू- होटल में हूं बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी है,
इसलिये यहां खाना खा रही हूं,
आप कहां हो सासू मां?
सास- लंगर में
तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं,
खीर मेरे लिए भी ले लेना….
बहू (ससुर से)- बाबू जी इलाइची खत्म हो गई है,
आप आते हुए ले आएंगे
ससुर- बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और
हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता है
बहू- आगे से ध्यान रखूंगी बाबू जी
अगली बार
बहू- बाबू जी मांजी खत्म हो गई हैं,
बाजार से लेते आना….
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: पत्नी- मुझे खुश रखा करो, सारी टेंशन दूर हो जाएगी, फिर पति ने दिया मजेदार जवाब….
पिता- बेटे ने बड़ी मुश्किल से सास-बहू का
झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिल्लाया
तीसरी लहर आ गई, तीसरी लहर आ गई….
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes In Hindi : छोटा रास्ता भी लंबा लगता है, जब कोई साथ नहीं होता और लंबा रास्ता भी छोटा लगता है, जब….
सास ने अपनी नई बहू को बुलाया और कहा-
बहू आज तुम्हारा इस घर में पहला दिन है,
तो जाओ रसोई में जाकर सबके लिए कुछ बना लो
बहू ने सास से पूछा- क्या बनाऊ मम्मी जी?
सास- जो तुम्हे सबसे ज्यादा पसंद हो वो बना लाओ
बहू किचन में गयी और कुछ देर बाद आवाज लगाई
मम्मी जी आप लोग सोडा मिला कर लेते हैं या पानी से
सास बेहोश…..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇