
Jokes In Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes In Hindi)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Funny jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny jokes)
चिंटू ने चैलेंज किया कि वह कुतुब मीनार को सिर
पर रख कर मुंबई ले जा सकता है।
इस पर सारी मीडिया वहां पहुंच गई…!
चिंटू ने मीडिया से कहा- मैं ये कर तो सकता हूं,
बस कोई कुतुब मीनार उठा के उसके सिर पर रख दे…!!!
चेला- बाबा,दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा- वत्स,लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला- दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा- यात्रा योग बन रहा
चेला- पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला- गर्दन पर भी खुजलाहट है…
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है
- Also Read : Maa Machana Janmotsav 2023 : हजारों दीपों से जगमगा उठा मां माचना का तट, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दीपदान
पति-पत्नी बर्तन की दुकान में झगड़ रहे थे।
पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो।
पति- नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे।
दुकानदार- साहब जी, मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना
पति -अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा
हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे मांजूगा कैसे?
पप्पू- मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था कि
भाई कुछ अलग करके दिखा…
गप्पू- फिर तूने क्या किया?
पप्पू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है…!!
- Also Read : Jokes In Hindi : पति- ये लो एक हजार रूपये आज से मेरी चुगली मत करना, पत्नी का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया।
और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं।
लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं।
सोचो क्या कहा होगा?
थोड़ी जगह देना बहन जी।
झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी।
- Also Read : Maths Puzzle : केवल तेज दिमाग वाले जीनियस ही इस पहेली को हल कर सकते हैं, 15 सेकंड में सॉल्व करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Funny jokes)
- Also Read : PM Kisan Yojana: किसानों को अब PM Kisan की 16वीं किस्त का इंतजार, यहां जानें eKYC के लिए कैसे करें अप्लाई
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “