
Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Funny Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Funny Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
चिंटू- अस्पताल और थाने में क्या फर्क है?
पिंटू- बहुत ही सिंपल सा है।
चिंटू- बता फिर
पिंटू- अस्पताल में पहले जांच होती है फिर रिपोर्ट आती है।
थाने में पहले रिपोर्ट आती है फिर जांच होती है।
- Also Read : Somvar Ka Rashifal Aur Panchang: कन्या राशि वाले आज बरते सावधानी, इन्हें मिलेगी ससुराल से खुशखबरी
मास्टर जी- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया?
चिंटू- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना…
मास्टर जी- तो…?
चिंटू- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना…!
फिर हुई चिंटू की जोरदार धुनाई।
- Also Read : E-Commerce Export: निर्यात के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को बढ़ावा देने पर बिफरा कैट, डीजीएफटी को सुनाई खरी-खरी
पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानो यही काफी है।
पत्नी- नहीं- नहीं मैं तो तुम्हें गिफ्ट ही दूंगी।
फिर क्या था बीवी ने पति को झाड़ू लाकर दे दिया।
ससुर दामाद साथ में दारू पीते हुए
ससुर- तुम दारू पियत हो, कबहु बताये नहीं।
दामाद- तोहार लड़की खून पियत है, तुम बताये का?
दामाद की बात सुनकर ससुर जी की हैरान रह गए।
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा।
लड़का- (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।
लड़का- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Funny Jokes)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “