Funny Jokes : भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे? रिक्शेवाला बोला- 30 रूपये लगेंगे, पप्‍पू बोला….

By
On:

 

Funny Jokes : भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे? रिक्शेवाला बोला- 30 रूपये लगेंगे, पप्‍पू बोला....
Funny Jokes : भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे? रिक्शेवाला बोला- 30 रूपये लगेंगे, पप्‍पू बोला….

Pic Credit : Social Media

Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Funny Jokes)

Funny Jokes- दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Funny Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)

भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे?
रिक्शेवाला बोला- 30 रूपये लगेंगे।
पप्‍पू बोला- 15 रूपये ले लेना भाई।
रिक्शेवाला बोला- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
पप्‍पू बोला- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हूं….

एक पागल आदमी अपनी बीवी से कहता है….
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान आदमी कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद सुंदर लगता है।

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
पप्पू- पहले तो बहुत रोया, फिर आसू पोंछकर
बोला साहब ये भी बता दीजिए कि
कितने नंबर से फेल हुई है…? (Funny Jokes))

पति पत्नी से- तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है।
पत्नी- मैं जल्दी आ जाऊंगी।
पति- इसी बात का तो डर लगा रहता है।

पत्नियां बहुत समझदार होती हैं,
दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे
बेवकूफ नहीं बोलती हैं…
बल्कि घुमाकर कहती हैं…अरे
इनको तो कुछ पता ही नहीं है….
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है…!

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News