Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Gold-Silver Price : खरीदने का सुनहरा मौका! रक्षाबंधन पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज के ताजा रेट
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
पप्पू ने चिंटू को थप्पड़ मारा।
चिंटू- ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में।
पप्पू- सीरियस में।
चिंटू- फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं।
सरदारनी- लो, लाइट चली गयी
सरदार- लाइट चली गयी तो क्या,
पंखा तो चालू कर..
सरदारनी- लो,
कर दी ना सरदारों वाली बात, अगर
पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ
नहीं जाएगी…??
एक बूढ़ा आदमी डॉक्टर के पास गया और बोला,
“डॉक्टर साहब, मेरी यादाश्त बहुत कमजोर हो गई है।”
डॉक्टर ने कहा, “क्या आपको कभी पहले भी ऐसा हुआ है?”
बूढ़ा आदमी बोला, “क्या?
क्या मैं पहले भी यहां आया हूँ?”
ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल
लड़की साथ हो तो होटल का बिल,
लड़की दूर हो तो फोन का बिल,
लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल,
इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!
ठंड इतनी है कि मच्छर भी आकर बोलता है
भाई काटूंगा नहीं, बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो..!!
पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com