Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Rakshabandhan Special Mehndi Designs : रक्षाबंधन के लिए मेहंदी से सजाएं हाथ, देखें लेटेस्ट और सिंपल डिजाइन
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
ट्रेन में बैठी महिला बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी
जल्दी से खा लो बेटा, वरना ये गाजर का हलवा अंकल को दे दूंगी।.
जब काफी देर हो गई तो सामने बैठे अंकल जी बोले ::
बहन जी,आपको जो फैसला करना है, जल्दी करिए…
आपके हलवे के चक्कर में मैं चार स्टेशन आगे आ गया हूं!
ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने अपने
बॉस से एक दिन पूछा :-
“सर, आपकी ‘बीवी’ मुझे इतनी शक
भरी नजरों से क्यों देखती है ?
बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा –
“क्योंकि तुमसे पहले वही
मेरी सेक्रेटरी थी !!”
दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे।
पहला- अरे, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं।
दूसरा- अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं
कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं।
एक आदमी एक लड़के से पूछता है की
तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ?
लड़का- अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है….
अंकल- फिर भी तुम दोनों का क्या रिश्ता है ?
लड़का- अंकल जी, वो मेरा सगा भाई है….
अंकल- तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बता रहे हो भाई ?
लड़का- क्योंकि मेरे और इसके बीच में
6 भाई और भी तो है !!
ये जो लोग Friendship Day पर
फ्रेंडशिप डे विश कर रहे है
और फ्रेंडशिप डे मना रहे है ना…
इन लोगो से अभी 2000 रुपया
उधारी मांग लो…..
तो 4 दिन तक गायब
मिलेंगे ये सब !!
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com