Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Gold-Silver Price: जन्माष्टमी पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, सस्ता हुआ गोल्ड, जानें आज के ताजा रेट
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है…!
पति- ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर
जाने की सोच रहा था….!
पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी…!
पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ
के खाना बना….!!
- Also Read: THE VACCINE WAR: ‘द वैक्सीन वॉर’ का टाइम्स स्क्वायर पर फ्लैश मॉब के साथ ग्रैंड इवेंट हुआ पूरा
चिंटू- ऐसा लगता है कि वो लड़की पागल है।
मैं कुछ, कहता हूं वो कुछ और ही समझती
है।
रिंकू- वो कैसे?
चिंटू- मैंने कहा… मैं तुम्हें पसंद करता हूं
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे है…
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??
गप्पू- सर चोर होते है!
टीचर- वो कैसे??
गप्पू- क्योंकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।
हसबैंड- डार्लिंग तुम खूबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
- Also Read: Upcoming Movie : एक दिन के अंतराल में रिलीज होगी एक्टर अविनाश तिवारी की फिल्म काला और बंबई मेरी जान…
एक आदमी ने मोबाइल पर ऐड देखा
पुराना मोबाइल दो और नया ले लो….
तो वह बताएं हुए एड्रेस पर गया…
तो उसने वहां देखा
लेकिन उसे वहाँ पर कोई भी शॉप नहीं मिली…
तो उसने वहाँ पर खड़े दो लड़को से उस ऐड के बारे में पूछा….
तो उन दोनों ने बंदूक निकाल कर कहा :
वह ऐड हमने ही दिया था….
“ चल अब पुराना मोबाइल दे
और नया मोबाइल जाकर ले ले ” !!
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com