Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Jawan Music Album: शाहरुख खान की जवान का ऑडियो ज्यूकबॉक्स हुआ लाइव, पूरे एल्बम को करें एन्जॉय
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
टीचर- ऐसा कौन सा कपड़ा है जो कभी सिल नहीं पाता?
शौंटी- रिश्तेदार की शादी में मिलने वाला पैंट शर्ट का कपड़ा
इधर से उधर घूमता ही रहता है।
कभी सिल नहीं पाता।
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में
फल मांग रही थी ये बोलकर-
Give me some destroyed husband,
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह,
नाशपति, मांग रही थी।
- Also Read: Funny Images: इन मजेदार तस्वीरों को देख कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी, देखते ही हो जाएंगे लोटपोट
लड़का – तुझे कैसा ससुराल चाहिए?
लड़की – कैसा भी हो, बस वहां
मोबाइल का इंटरनेट सही से काम करना चाहिए।
- Also Read: Janmashtami Mehndi Designs : जन्माष्टमी के खास मौके पर इन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन से सजाएं अपने हाथ
मास्टर – अस्पताल में ऑपरेशन से पहले मरीज को
बेहोश क्यों किया जाता है?
छात्र – अगर बेहोश नहीं किया और
मरीज ऑपरेशन करना सीख गया,
तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा।
लड़की – मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी,
जिसका कारोबार ऊंचा हो।
लड़का – तो फिर मुझसे कर लो, मेरी
पहाड़ों पर चाय की दुकान है।
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com