Funny Jokes : जरा सा मूड अच्‍छा क्‍या हो जाए, पूरी कायनात Mood Off…..

By
On:

Funny Jokes : जरा सा मूड अच्‍छा क्‍या हो जाए, पूरी कायनात Mood Off.....Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)

Funny Jokes: एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था, जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’....

जरा सा मूड अच्‍छा क्‍या हो जाए,
पूरी कायनात मूड ऑफ करने में लग जाती है।

वीर- वाह भाई आज तो बड़े दिन बाद तुझे मेरी याद आ गई….
रणबीर- नहीं बे याद नहीं आई गलती से धत्‍त तुझे फोन लग गया…

लड़की- plz मुझे सीट दे दो
लड़का- क्यूँ दे दूं?
लड़की- अरे लड़की खड़ी है
सीट भी नहीं दे सकते क्या?
लड़का- आप मुझसे शादी कर लो
लड़की- किस ख़ुशी में कर लूं
लड़का- लड़का कुंवारा घूम रहा है,
शादी भी नहीं कर सकती??

साइकल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला!
साइकिल वाला- आप बहुत लकी हो
आदमी- ओए, एक तो मुझे साइकल मारी और
ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे?
साइकल वाला- आज मेरी छुट्टी है,
नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।

एक मकान मालिक नए किराएदार को मकान दिखा रहा था!
मकान मालिक- इसका किराया 700 रुपए होगा!
किरायेदार- ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं !
मकान मालिक- तो 700 रुपए में क्या शीला का नाच देखना चाहते हो ?

एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था।
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ
रुको दूध, दही खाओ, मौज करो आराम से
रहो यहाँ।
दामाद- अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार
आ रहा है मुझ पे।
सास- अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम
तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी ।

मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News