Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Desi Jugad : बंदे ने जुगाड़ से साइकिल को ही बना दिया डीजे, देखने वालों की लगी भीड़, वायरल हो रहा वीडियो
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
अरे!
सरकार ने गुटख़ा के दाम बढ़ा दिए हैं।
अब का कीजिए?
अरे बाबू करना का है
आधा घंटा देर से थूकेंगे…
और का…
बालक अपने पड़ोस में जाता है
और दरवाजे की घंटी बजाता है,
महिला दरवाजा खोलती है।
महिला- बेटा क्या हुआ?
बालक – आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) –
“अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?
बालक – “कहा है कि…अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना…
- Also Read : IAS Success Story : किसान का बेटा बना IAS, एक नहीं 3 बार पास की परीक्षा, हिंदी मीडियम से पाई 18वी रैंक
चाहें कितनी भी अंग्रेजी सीख लो…
लेकिन,
अगर कुत्ता पीछे पड़ जाए तो
“हट्ट-हट्ट”
ही चिल्लाना पड़ेगा…
- Also Read : RBI Loan Portal : अब नो झंझट मिनटों में मिल जाएगा लोन, RBI करेगी मदद, ये सुविधा भी पा सकेंगे
इंसान बुखार आने पर इतना जल्दी-जल्दी दवाई नहीं ढूंढता…
जितना…
जल्दी-जल्दी फोन की बैटरी कम होने पर चार्जर ढूंढने लग जाता है…
ब्रेकिंग न्यूज:
आज Dairy दूध में
‘निरमा डिटर्जेंट” की मिलावट पाई गयी..
और “निरमा” वाले सफाई में कह रहे है कि…
हम तो बहोत साल से कह रहे हैं कि…
“दूध की सफ़ेदी, निरमा से आये…