Funny Desi jokes – हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले।
टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
गप्पू क्लास में सो रहा था..
टीचर ने उसे जगाया और पूछा – बता मैंने अभी क्या बोला..
गप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है।
टीचर- इरादे बुलन्द होने चाहिये,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
गप्पू- मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं
टीचर- कैसे
गप्पू- हैंड पम्प से
सोनू LKG में पढ़ता था।
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें, बच्चे गलत समझते हैं !”
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??
गोलू – पता नहीं मैडम।
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटूरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूं तो तेरे…
गोलू- …..छोले
टीचर- ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?
बच्चा- जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है…”
अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?
संजू – जी, कारीगर ने!
अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?
संजू – जी, ठेकेदार ने …. !!!
बब्लू- बेकार ही लोग कहते हैं कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती है.
डब्लू- अच्छा… तुम्हारी पत्नी क्या कहती है?
बब्लू- कहती है गलती हो गई तुमसे शादी करके!
नई नवेली पत्नी- सुनोजी, तलाक चाहिए…दूसरी शादी करनी है।
पति- लेकिन क्यों ?
पत्नी- हमारी शादी की फोटोज को कम लाइक्स मिले हैं।
- Also Read : Very Funny Jokes : सोनू: यार तुम स्कूल क्यों नहीं जाते हो मिंटू : अरे भाई जाता तो हूं लेकिन…
चिंटू- भाई समोसा खाएगा?
मिंटू- नहीं, आज मेरा व्रत है
चिंटू- भाई मेरी तरफ से है
मिंटू- मीठी चटनी डालकर लाना
चिंटू- “राहों में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई…इस गाने का क्या मतलब है?
मिंटू- इसका मतलब है कि गायक का चालान कट गया है!
आंटी- अरे बेटा, तुम तो बड़े हो गए हो।
लड़का- हां…और कोई ऑप्शन ही नहीं था।
बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते मे किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो??
बच्चा- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तुम्हारे पापा की बारात में जा रहा हूं।
(डिस्क्लेमरः हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए चुटकुले वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇