Funny Chutkule: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Chutkule)
खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख
देहाती डॉक्टर बोला…
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है…
यह देख लड़की का प्रेमी बोला…
यह कितने की चीज है और कहां मिलती है।
- Also Read: MP Weather Update : फिर बदला मौसम, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग ने दी चेतावनी
चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा
लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो….
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…
दोनों की जोरदार पिटाई।
- Also Read: Suji Halwa Recipe: 10 मिनट में बनाएं सूजी का हेल्दी और टेस्टी हलवा, जानें बनाने का आसान तरीका
पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती…
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से… जी भर के कूटती…
पत्नी का जवाब सुन कर पति बेहोश
बंटू- पापा जरा 500 रुपये देना !
पापा- क्या करेगा 500 का?
बंटू- मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है,
मैं भी खुलाऊंगा !!
पापा- कहां पर ?
बंटू- सिगरेट वाले की दुकान पर
फिर क्या पापा ने पूरे 500 जूते बंदू को रसीद दिए
- Also Read: Railway Job : स्टेशनों पर कुलियों की नियुक्ति के लिए रेलवे ने बुलाए आवेदन पत्र, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
बेटा बीयर पीकर घर लौटा था
पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा।
पापा- बेटा तू फिर से पीकर आया है?
बेटा- नहीं पापा मैंने नहीं पी है
पापा- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com