Funny Chori ka Video: कई ऐसी वारदात सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है कि आखिर ये चोरी कैसे की गई। अब तक आपने गाड़ी, सोने-चांदी और रूपयों की चोरी सुनी होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो लड़के ऐसी चीज चुरा लेते है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
कल्पना से बाहर की चीज की कर ली चोरी
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के स्कूटी से आते हैं। इसके बाद एक लड़का तुरंत उतरकर गेट के अंदर आकर खड़ा हो जाता है। तभी उसका साथी भी वहां आता है। वह साथी को स्कूटी पलटाकर खड़े करने के लिए कहता है। यहां ऐसा लगता है कि लड़के कोई कीमती चीज चुराने आ होंगे, लेकिन अगले ही पल नीचे खड़ा लड़का गटर का ढक्कर खोलता है। एक नजर में ऐसा लगता है कि ढक्कन के नीचे कुछ कीमती चीज छिपी होगी, लेकिन वह लड़ा स्कूटी पर गटर का ढक्कन रखता है। उसके बाद दोनों स्कूटी से रफूचक्कर हो जाते है।
हंस-हंसकर लोटपोट हुए यूजर्स
इस वीडियो को देखने के बाद सच में कोई ऐसा नहीं सोच सकता था कि ये बंदे गटर के ढक्कन को चुराने आए हैं। पता नहीं इस ढक्कन का वे लोग क्या करेंगे। खैर जो भी करें लेकिन इंस्टाग्राम के यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर indian.official.memes के पेज से पोस्ट किया गया है।
- Also Read : Ajgar Ka Video: मोबाइल चला रही लड़की की गोद में जाकर सो गया विशाल अजगर, हिम्मत वाले ही देखें वीडियो…
यहां देखें वीडियो…(Funny Chori ka Video)
View this post on Instagram
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 40 हजार लोगों ने देखा है और 2000 लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। वीडियो को देख यूजर्स भी काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट कर लिखा- ये तो घोर कलयुग आ गया है भई।