खबर का असर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन जबर सिंह का हुआ सम्मान, दूर हुई नाराजगी

  • प्रकाश सराठे, रानीपुर
    रानीपुर में पुलिस म्यूजियम के शुभारंभ के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया गया था। इस मौके पर कोयलारी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुखनंदन के पुत्र जबर सिंह पिता सुखनंदन का सम्मान नहीं हो सका था। इससे उनमें आक्रोश और नाराजगी थी। बैतूल अपडेट ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

    इसके बाद रानीपुर थाना प्रभारी टीआई नन्हे वीर सिंह ने जबर सिंह पिता सुखनंदन को रानीपुर थाने में बुलाकर शाल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। गौरतलब है कि बैतूल जिले के रानीपुर में पुराने थाना भवन में बनाए गए पुलिस म्यूजियम का रविवार को शुभारंभ किया गया।

    बैतूल अपडेट ने यह खबर की थी प्रकाशित : उपेक्षा : पांच साल का कठोर कारावास भुगतने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों का नहीं हुआ सम्मान

    इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। वहीं कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को बुलाया ही नहीं गया था। इससे उनमें आक्रोश और नाराजगी थी। ऐसे ही एक ताम्रपत्र प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम कतिया कोयलारी के जबर सिंह पिता सुखनंदन को म्यूजियम के शुभारंभ के दौरान नहीं बुलाया गया। इसलिए वे नाराज थे।

    बड़ी खबर : MP में OBC आरक्षण के साथ ही होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

    उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान घोड़ाडोंगरी डिपो में आग लगाई गई थी। जिसके पश्चात उन्हें 5 साल कठोर कारावास की सजा हुई थी। उन्हें पहले बैतूल जेल भेजा गया। वहां से अकोला और अकोला से नागपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। सजा भुगतने के बाद कई वर्षों तक उन्हें पेंशन भी मिलते रही।

    Death in accident : बैतूल-इंदौर हाइवे पर टैंकर की टक्कर से बच्चे की मौत, माता-पिता गंभीर

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन ग्राम कोयलारी में निवास करते हैं। इसकी जानकारी जब रानीपुर टीआई को लगी तो उन्होंने शीघ्र रानीपुर थाने म्यूजियम में बुलाकर शाल और श्रीफल से उनका सम्मान किय। सम्मान मिलने पर जबर सिंह पिता सुखनंदन खुश हो गए। उनका कहना है कि अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

    कहर बरपाने आया Vivo का 9 हजार से कम कीमत वाला गदर Smartphone, फीचर्स जान लोग बोले- `दिल धक-धक करने लगा…`

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment