Free Solar Rooftop Yojana : घर की छत पर लगे सोलर पैनल से फ्री मिलेगी बिजली, जल्द करें आवेदन

Free Solar Rooftop Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा फ्री सोलर रूफटॉप योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली की समस्या से छुटकारा पा सकता हैं। अच्छी बात यह है कि सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिड़ी भी दे रही है। इससे कम खर्च में बिजली के भारी भरकम बिल से निजात मिल सकती है।

आपको मालूम है कि भारत के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बिजली की पहुंच आज भी नहीं हुई है। इसके अलावा जहाँ बिजली है वहां के लोग बिजली के बिल को लेकर परेशान रहते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि बिजली बनाने में बड़े पैमाने पर प्रदूषण भी होता है।

ऐसे में सरकार के द्वारा सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि आम लोगों को सस्ती बिजली मिल सके और जो लोग बिजली का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं उन्हें सोलर एनर्जी दी जा सके। वातावरण में जिस प्रकार प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है, उसको रोकने के लिए भी सरकार लगातार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित कर रही है।

Free Solar Rooftop Yojana kya hai

फ्री सोलर रूफटॉप योजना केंद्र सरकार के माध्यम से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच को बढ़ाना है और इसके अलावा देश भर में सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सकता हैं। योजना के अंतर्गत 20 साल तक आप बिल्कुल फ्री में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ में सब्सिडी भी मिलेगी।

Free Solar Rooftop Yojana Subsidy

फ्री सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जाती है। जानकारी के लिए बता दे कि 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 50% तक की सब्सिडी मिलेगी, जबकि 5 किलोवाट के सोलर पैनल पर 20% सब्सिडी दिया जाएगा।

Free Solar Rooftop Yojana की पात्रता क्या है

योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए। इसके अलावा भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। हम आपको बता दें कि एक व्यक्ति केवल एक ही सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगा सकता है।

Free Solar Rooftop Yojana Apply Process

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर अप्लाई फॉर सोलर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने जिले से संबंधित वेबसाइट ओपन होगी। जहां पर आपको अपने जिले की वेबसाइट का सिलेक्शन करना है। और फिर अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देंगे। आपको अपना आवेदन यहां पर जमा करना है और उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है। इस तरीके से आप योजना में आवेदन कर सकते हैं।

SBI ने दिया लोन देने का वादा

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के हाई लेवल डेलीगेशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बैंक अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराया।

श्री श्रीवास्तव ने सौर ऊर्जा संबंधित परियोजनाओं के लिए समुचित वित्तीय व्यवस्था करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे यह योजना आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि बैंक से आसान ऋण की सुविधा हो जाने पर पी.एम. सूर्य घर योजना का क्रियान्वयन समाज के सभी वर्गों में सरल हो सकेगा और प्रदेश में अक्षय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ेगी।

योजना की की अफसरों ने तारीफ

इस मौके पर स्टेट बैंक मुम्बई से मुख्य जनरल मैनेजर श्रीमती जैसी पॉल, प्रदेश के प्रभारी मुख्य जनरल मैनेजर श्री शर्मा सहित बैंक अधिकारियों की टीम ने योजना की प्रशंसा की और 7 प्रतिशत ब्याज दर पर घरेलू हितग्राहियों को सुलभ ऋण प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में ऊर्जा सचिव रघुराम राजेन्द्रन, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड अमनवीर सिंह बैंस एवं ऊर्जा निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *