Free Rashan Yojna : समय पर वितरित नहीं हो रहा नि:शुल्क राशन, पात्र उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

By
Last updated:
Free Rashan Yojna : समय पर वितरित नहीं हो रहा नि:शुल्क राशन, पात्र उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
Free Rashan Yojna : समय पर वितरित नहीं हो रहा नि:शुल्क राशन, पात्र उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला

Free Rashan Yojna : बोरदेही, मोरखा एवं खेड़ली बाजार क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सार्वजनिक नि:शुल्क राशन वितरण प्रणाली का राशन समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। राशन प्राप्त करने हेतु उपभोक्ताओं को बारबार सोसाइटी के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

समय पर राशन वितरण नहीं होने की मुख्य वजह है कि वर्तमान गोदाम से सोसायटियों की अधिक दूरी जिस कारण राशन का समय पर परिवहन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को समय पर योजना का लाभ नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार की मंशानुरूप पात्र हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। (Free Rashan Yojna)

दो सप्ताह से अधिक करते हैं इंतजार (Free Rashan Yojna)

क्षेत्र के जनपद सदस्य राजेश पहाड़े और देवा पंद्राम का कहना है कि हमारे क्षेत्र में गरीबी रेखा कार्ड धारकों को मिलने वाला नि:शुल्क खाद्यान्न समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्हें कई बार दोदो सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता है। हितग्राहियों को बारबार सोसाइटी के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। (Free Rashan Yojna)

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा राशन का भंडारण नजदीक करना चाहिए। जिससे गोदाम से सोसायटियों तक राशन का समय पर परिवहन हो सके। (Free Rashan Yojna)

हितग्राहियों में पनप रहा आक्रोश (Free Rashan Yojna)

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में ग्राम झीटापाटी के गोदाम से लगभग 4000 क्विंटल राशन का परिवहन 60 से 70 किमी दूर ग्रामीण अंचलों में होता है। क्षेत्र में लगभग 11600 परिवार नि:शुल्क राशन प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं। (Free Rashan Yojna)

ग्रामीण बड़ी उम्मीद से निर्धारित तिथि दिन के अनुसार सोसायटी पहुंचते हैं, लेकिन दुकान पर राशन उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ता है। कई महीनों से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है जिस कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। (Free Rashan Yojna)

इस संबंध में जनपद पंचायत आमला के उपाध्यक्ष किशनसिंह रघुवंशी का कहना है कि ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि परिवहन में देरी के चलते नि:शुल्क राशन का समय पर वितरण नहीं हो पा रहा है। वर्तमान गोदाम से सोसायटियों की दूरी अधिक है। शासन की योजना का समय पर लाभ मिले यह हमारी प्राथमिकता है। नजदीक भंडारण हेतु क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। (Free Rashan Yojna)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News