Free Ration: मोदी सरकार ने गरीबों को नया साल का तोहफा दिया है। केन्द्र की मोदी सरकारी ने देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 2023 में भी मुफ्त में राशन (Free Ration) देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मुफ्त राशन को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है जिससे गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है। वहीं सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY या मुफ्त राशन योजना) को दिसंबर 2022 से आगे नहीं बढ़ाने का फैसला भी लिया है। मोदी सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम का असर करोड़ों लोगों पर दिखने वाला है।
आर्थिक रूप से विवेकपूर्ण निर्णय (Free Ration)
बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत एक साल तक मुफ्त राशन देने का फैसला किया है। इस पर विशेषज्ञों की राय है कि सरकार का यह कदम पूरे देश के हित में है। इस कदम से सरकारी खजाने के लगभग 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे अतिरिक्त खाद्य सब्सिडी खर्च लगभग 25,000 करोड़ रुपये होगा और यदि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY या मुफ्त राशन योजना) को एक साल के लिए बढ़ाया जाता तो इससे सरकारी खजाने पर 1.6-1.7 ट्रिलियन रुपये का बोझ पड़ता।
मुख्यमंत्री शिवराज ने किया निर्णय का स्वागत (Free Ration)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों, गरीबों और सैनिकों के हित में लिए गए निर्णयों का स्वागत और आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री-मंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रतिमाह दिए जाने वाले मुफ्त राशन की अवधि एक वर्ष बढ़ा कर दिसम्बर 2023 तक कर दी है। आगामी सीजन 2023 में खोपरा (नारियल) के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि और पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी में पेंशन रिवीजन को मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि गरीबों के कल्याण के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 31 दिसम्बर 2022 तक लागू प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में देश के 81 करोड़ 35 लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह दिए जाने वाले मुफ्त राशन की अवधि एक वर्ष बढा़ने का अभूतपूर्व फैसला किया है। इस योजना में गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है।
ऐसे मिलेगा फ्री राशन का लाभ
सरकार की ओर से दिया जाना वाला फ्री अनाज सिर्फ पास राशन कार्ड (Ration Card) वालों को ही दिया जाता है। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो हम आपको राशन कार्ड बनाने का आसान तरीका बता रहे है, जिससे आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
ऐसे बनाए राशन कार्ड (Ration Card)
पहले के मुकाबले अब राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है। इससे जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन कर सकते हैं। आप घर बैठे बेहद आसानी से Online Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां अप्लाई कर सकते है। नीचे राशन कार्ड (Ration Card) बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। (Free Ration)
- मान लीजिए कि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो आप पहले https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करने का काम करें।
- इसके बाद होमपेज पर लॉगिन करें और ‘NFSA’NFSA 2013’ आवेदन पत्र पर क्लिक करने की जरूरत है।
- आपको मांगी गयी सभी जानकारियां सावधानी के साथ भर दें।
- अपने दस्तावेज आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की डिटेल्स अपलोड करने का काम करें।
- इतना करने के बाद आपको ऑनलाइन राशन कार्ड Fee भरने की जरूरत होगी।
- शुल्क भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करने का काम करें।
- इस तरह से आपके राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होगी।
- इतना करनें के बाद आपके आवेदन और उसमें दी गयी जानकारियों को फील्ड अधिकारी वेरिफाई करेगा।
- यदि जानकारी सही पायी गयी, तो एक महीने के अंदर आपको राशन कार्ड जारी कर दी जाएगी।
Also Read: Choli Ke Piche Dance: लड़के ने पहन लिया लहंगा-चोली, फिर किया ऐसा बेली डांस नोरा फतेही भी शरमा जाए