KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर

KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर
KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर

KAWASAKI Z650RS : कावासाकी ने भारतीय बाजार में Z650RS को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस वर्ष कावासाकी ने जो एकमात्र अपडेट किया है, वह ट्रैक्शन कंट्रोल को जोड़ना है। इसमें दो ट्रैक्शन मोड हैं, जिनमें से राइडर चुन सकता है। इसके अलावा Z650RS में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडिया में इस मोटरसाइकिल को केवल मेटालिक मैट कार्बन ग्रे कलर में पेश की गई है।

हालांकि, एक्स-शोरूम में यह मेटालिक मैट कार्बन ग्रे कलर स्कीम में उपलब्ध है। कावासाकी की यह नई मोटरसाइकिल अपने पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 7000 रुपये अधिक महंगी है। KTRS या कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को जोड़ने से मॉडल सेफ हो जाएगा। आइए जानते है इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में….

KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर
KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर

कावासाकी जेड650 के फीचर

Kawasaki Z650RS बाइक की फीचर लिस्ट में केटीआरसी (कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम), एलईडी हेडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नया टीएफटी कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पास स्विच, ड्यूल चैनल एबीएस आदि शामिल है।

Z650RS में मिलती है रेट्रो स्टाइल

Kawasaki ने नई Z650RS आरएस में टू-मोड कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के 2 मोड दिया है। इसके डिजाइन की बात करें, तो इस मॉडल में एक टियरड्रॉप-साइज का फ्यूल टैंक, एक सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जो क्लासिक मोटरसाइकिल डिजाइन एलीमेंट्स की याद दिलाती है।

इस विंटेज-प्रेरित लुक को पूरा करने वाला एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो आधुनिक कार्यक्षमता प्रदान करते हुए रेट्रो वाइब को पूरा करता है। पिछले और मौजूदा मॉडलों में एक ही मैकेनिकल सेटअप है। इसके फ्रंट में एक टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक प्रीलोड-एडजस्टेबल हॉरिजॉन्टल लिंक सिस्टम दिया गया है।

KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर
KAWASAKI Z650RS : बुलेट को तो भूल ही जाइए, कावासाकी ने लांच की 649 सीसी की बाइक, कीमत और फीचर्स देख नहीं हटेगी नजर

Kawasaki Z650RS का इंजन

Kawasaki Z650RS मोटरसाइकिल में 649 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 64 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 15 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 191 किलोग्राम है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह बाइक 4.81 सेकंड में पकड़ लेती है।

Kawasaki Z650RS का सस्पेंशन और ब्रेक्स

Kawasaki Z650RS स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ 130 मिलीमीटर हॉरिजोंटल बैक-लिंक एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर ड्यूल सेमी फ्लोटिंग पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ 220 मिलीमीटर सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ 120/70-जेडआर17 और 160/60-जेडआर17 टायर चढ़े हुए हैं।

टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment