Forest News : अनुभूति कार्यक्रम… प्रकृति के करीब पहुंचे बच्चे, जाना पेड़ों की उपयोगिता और उनका महत्व

Forest News : अनुभूति कार्यक्रम... प्रकृति के करीब पहुंचे बच्चे, जाना पेड़ों की उपयोगिता और उनका महत्व
Forest News : अनुभूति कार्यक्रम… प्रकृति के करीब पहुंचे बच्चे, जाना पेड़ों की उपयोगिता और उनका महत्व

Forest News : बैतूल। दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के अंतर्गत ताप्ती परिक्षेत्र (सा.) के गोनीघाट बीट में स्थित महुपानी में शासकीय माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के 217 छात्र-छात्राओं के लिए मध्यप्रदेश ईको विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय जन प्रतिनिधि, विद्यालयों के अध्यापक, मास्टर ट्रेनर, प्रेरक एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती (सा.) एवं परिक्षेत्र का स्टॉफ उपस्थित रहा। आयोजन के तहत छात्र एवं छात्राओं को वन परिक्षेत्र अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, प्रेरक एवं वन अमले द्वारा वन एवं वन्यप्राणियों तथा पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी गई। (Forest News)

प्रत्यक्ष अनुभव हेतु लगभग 2 किलोमीटर लंबी ट्रेल पर भ्रमण कर प्रकृति का अनुभव भी कराया गया। छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों एवं उनकी उपयोगिता तथा औषधि महत्व के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही ट्रेल पर भ्रमण के दौरान पक्षी तथा वन्यप्राणियों को देखा गया। (Forest News)

गीत पर प्रस्तुत किया रोचक नृत्य (Forest News)

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा अनुभूति की थीम ‘मैं भी बाघ’ गीत पर रोचक नृत्य प्रस्तुत कर गीत की सार्थकता सिद्ध की गई। कपड़े से बिना सिलाई के बैग बनाने का लाइव डेमो दिया गया। वृक्ष की आयु निकालने की जानकारी दी गई। साथ ही चित्रकला, प्रश्नोत्तरी तथा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। (Forest News)

विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित (Forest News)

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती (सा.) एवं उपस्थित मास्टर ट्रेनरों एवं प्रेरकों द्वारा पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम स्थल तक बस एवं अन्य वाहनों से लाने एवं गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का कार्य कराया गया। (Forest News)

राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन (Forest News)

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों आदि सभी को पर्यावरण तथा प्रकृति संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई गई। अंत में राष्ट्रीय गान का गायन कर अनुभूति कार्यक्रम का समापन किया गया। (Forest News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News