Forest Department News : मुलताई जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम घाट पिपरिया में देर रात वन विभाग ने एक गाड़ी का पीछा कर 20 नग सागौन चरपट जप्त की है। बताया जा रहा है कि एक जनपद पंचायत सदस्य के भांजे द्वारा सागौन चरपट की तस्करी की जा रही थी।
ग्राम घाट पिपरिया में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने दबिश देकर एक बोलेरो वाहन को पकड़ा। जिसमें 20 नग सागौन चरपट बरामद की गई थी, लेकिन चरपट खाली करने के बाद मौके से वाहन भाग गया। मौके पर माहौल खराब होता देख वन विभाग ने मदद के लिए 100 डायल को बुलाया एवं विभाग का वाहन बुलाकर सागौन चरपट को मुलताई कार्यालय लाया। यहां सागौन चरपट की नपाई कर पंचनामा बनाया जा रहा है।
वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर एस. उइके के अनुसार धीरेंद्र ने आरोपियों की मदद कर बोलेरो वाहन को भगा दिया। जिसकी थाना मुलताई में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। वहीं मुख्य आरोपी मिथुन की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक वाहन के माध्यम से सागौन की तस्करी की जा रही है। जिस पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई एवं वाहन का पीछा कर लकड़ी जब्त की गई। इसी बीच गांव में भीड़ जमा हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने माहौल बिगड़ता देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई को संपन्न कराया, लेकिन इसी बीच मौके से बोलेरो वाहन को भगा दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर उईके, वनपाल जयप्रकाश लीधे, हरी परिहार, चौहान की टीम शामिल रही।