Footballer Dog Video : सोशल मीडिया पर एक डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो आपको हैरान तो करेगा ही, साथ ही आपके चेहरे पर मुस्कान भी ला देगा। दरअसल, यह डॉगी किसी प्रोफेशनल फुटबॉलर की तरह एक बॉल को अपने सिर पर उठाएं कला बाजार दिखा रहा है। वीडियो में डॉगी वालों को इस तरह संतुलित रखता है और नीचे नहीं गिरने देता है। जैसे कोई वह प्रोफेशनल फुटबॉलर हो।
सिर पर रखी बाल और गिरने नहीं दिया Footballer Dog Video
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति डॉगी की तरफ फुटबॉल फेंकता है। फिर डॉगी अपने सिर पर बॉल को स्थिर रखता है। इस दौरान वह बॉल को नीचे बिल्कुल नहीं गिरने देता है। 21 सेकंड के वीडियो में डॉगी प्रोफेशनल फुटबॉलर की तरह बॉल को संभाले रखता है, लेकिन आखिरी में थोड़ा सा मिस हो जाता है और बॉल गिर जाती है। फिर भी 20 सेकंड तक अपने सिर पर बॉल को संभाले रखना किसी आम व्यक्ति के बस की भी बात नहीं है, लेकिन इस डॉगी ने यह करके दिखाया।
- Also Read: Bhabhi Dance Video: सपना चौधरी को टक्कर देने छत पर भाभी ने किया डांस ऐसे लगाए ठुमके, हिल गया इंटरनेट
https://twitter.com/buitengebieden/status/1620844273347477504
- Also Read: Jcb Par Barat: दुल्हन को लाने जेसीबी के पंजे पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, देखें अनोखी बारात का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मनमोहक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। ट्विटर पर शेयर किया जाने के बाद इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई और लोगों ने इसे अपने अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो पर नेटीजंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट पाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह डॉगी फुटबॉल टीम में भी खेल सकता है।
- Also Read: World Most Expensive Insect: ये एक कीड़ा बना सकता है करोड़पति, खरीदने के लिए लोग खर्च कर देते 1.5 करोड़ तक, जानें ऐसा क्या है खास
- Also Read: Khatiya Dance Video: नागिन डांस छोड़िए अब आ गया खटिया डांस, अनोखा नाच देख आ जाएगा मजा, देखें वीडियो
- Also Read: Saanp Aur Mendhak Ka Video: मेंढक को चढ़ी मस्ती तो मौत को दावत देकर करने लगा खतरनाक सांप की सवारी, देखा नहीं होगा ऐसा दृश्य
- Also Read: Sonu Sood Shared Women Video: रोटी बना रही महिला ने इतनी मीठी आवाज में गाया गाना, सोनू सूद भी हो गए फैन, नंबर मांग बोले-फिल्म… देखें वीडियो