fog pass device : अब नहीं रोक पाएगा कोहरा ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने पायलटों को मुहैया कराया यह जादुई डिवाइस

fog pass device : अब नहीं रोक पाएगा कोहरा ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने पायलटों को मुहैया कराया यह जादुई डिवाइस
fog pass device : अब नहीं रोक पाएगा कोहरा ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने पायलटों को मुहैया कराया यह जादुई डिवाइस

fog pass device : नई दिल्ली। हर साल सर्दियों के महीनों में कोहरे के मौसम के दौरान, विशेष रूप से देश के उत्तरी हिस्सों में बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित होती हैं। कोहरे के कारण आगे कुछ नजर नहीं आता है। जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता है। इससे ट्रेन के पायलट रेंगते हुए ट्रेन चलने को मजबूर हो जाते हैं। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा।

दरअसल, सुचारू रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रेल ने कोहरे के मौसम के दौरान 19,742 फॉग पास डिवाइस का बंदोबस्त किया है। यह पहल ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता में सुधार, देरी को कम करने और समग्र यात्री सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। (fog pass device)

कैसे काम करता है फॉग पास डिवाइस  (fog pass device)

फॉग पास डिवाइस एक जीपीएस आधारित नेविगेशन डिवाइस है, जो लोको पायलट को घने कोहरे की स्थिति में ट्रेन चलाने में मदद करता है। यह उन सभी जरूरी स्थानों की जानकारी मुहैया कराता है, जिनके बारे में जानकारी पायलट के लिए जरूरी होती है।  (fog pass device)

यह लोको पायलटों को सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग गेट (मानवयुक्त और मानव रहित), स्थायी गति प्रतिबंध, तटस्थ खंड आदि जैसे निश्चित स्थलों के बारे में ऑन-बोर्ड वास्तविक समय की जानकारी (प्रदर्शन के साथ-साथ आवाज मार्गदर्शन) प्रदान करता है। (fog pass device)

इस प्रणाली से भौगोलिक क्रम में आने वाले अगले तीन निश्चित स्थलों में से लगभग 500 मीटर तक ध्वनि संदेश के साथ-साथ अन्य संकेतक मिलते हैं। (fog pass device)

फॉग पास डिवाइस की सामान्य विशेषताएं (fog pass device)

▪️सभी प्रकार के अनुभागों जैसे सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैर विद्युतीकृत अनुभागों के लिए उपयुक्त। 

▪️सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक और डीजल इंजनों, ईएमयू/एमईएमयू/डीईएमयू के लिए उपयुक्त। 

▪️160 किमी प्रति घंटे तक की ट्रेन गति के लिए उपयुक्त।

▪️इसमें 18 घंटे के लिए बिल्ट-इन रीचार्जेबल बैटरी बैकअप है।

▪️यह पोर्टेबल, आकार में कॉम्पैक्ट, वजन में हल्का (बैटरी सहित 1.5 किलोग्राम से अधिक नहीं) और मजबूत डिजाइन वाला है।

▪️लोको पायलट अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करने पर डिवाइस को अपने साथ आसानी से लोकोमोटिव तक ले जा सकता है।

▪️इसे लोकोमोटिव के कैब डेस्क पर आसानी से रखा जा सकता है।

▪️यह एक स्टैंडअलोन प्रणाली है।

▪️यह कोहरे, बारिश या धूप जैसी मौसमी स्थितियों से अप्रभावित रहता है।

क्षेत्रीय रेलवे को प्रदान किए गए फॉग पास उपकरणों का विवरण  (fog pass device)

क्र.सं.क्षेत्रीय रेलवेबंदोबस्त किए गए उपकरणों की संख्या
1मध्य रेलवे560
2पूर्वी रेलवे1103
3पूर्व मध्य रेलवे1891
4पूर्वी तटीय रेलवे375
5उत्तर रेलवे4491
6उत्तर मध्य रेलवे1289
7पूर्वोत्तर रेलवे1762
8पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे1101
9उत्तर पश्चिम रेलवे992
10दक्षिण मध्य रेलवे1120
11दक्षिण पूर्व रेलवे2955
12दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे997
13दक्षिण पश्चिम रेलवे60
14पश्चिम मध्य रेलवे1046
कुल19742

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles