Nothing Phone (1) Sale: Flipkart पर मिलने वाली सेल का फायदा उठाकर आप आसानी से किफायत में ही अच्छी ब्रांड्स के फोन खरीद पाएंगे। डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा कई और तरह के डिस्काउंट मिलते हैं जिनका लाभ उठाकर इन्हें किफायत में खरीदा जा सकता है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone (1) smartphones पर डिस्काउंट की डिटेल कुछ इस प्रकार है।
अगर आप Nothing Phone (1), फोन लेना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है।
Nothing Phone (1) Feature
इस फोन में Corning Gorilla Glass 5 वाला 6.55-inch Full HD+ OLED display है। फोन के पीछे 50 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में Night Mode और Scene Detection की सुविधा मौजूद है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर है। 4,500mAh की बैटरी 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देती है।
Nothing Phone (1) ऐसे मिलेगा सेल का लाभ
बताते चलें कि स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट मौजूद हैं, इनमे से कोई भी आप अपनी पसंद अनुसार खरीद सकते हैं। आगे में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है।
वेरिएंट की कीमतें कुछ इस प्रकार है…
- 8GB/128GB, 33,999 रुपये
- 8GB/256GB 36,999 रुपये
- 12GB/256GB 39,999 रुपये
अब इन कीमतों पर फ्लिपकार्ट के द्वारा मिल रही डिस्काउंट की बात करें तो, मिली जानकारी के अनुसार इन कीमत पर सीधे 1000 रुपए की छूट मिल रही है यानी कि इनकी शुरुवाती कीमत 32,999 रुपए है।
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले इन फोन पर 17,500 रुपये तक की छूट दे रहा है। यानी कि आपके फोन की कंडीशन अगर अच्छी है तो आप आसानी से 17500 रुपए तक कम करवा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड (flipkart axis bank card) पर 5% कैशबैक भी दे रहा है।
Also Read: