Firecrackers Ban : (भोपाल)। अब त्यौहारों एवं अन्य अवसरों पर तेज धमाकेदार आवाज वाले पटाखे नहीं चलाए जा सकेंगे। सरकार ने इनका विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित (Firecrackers Ban) कर दिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा आतिशबाजी के विक्रय के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके अनुसार विक्रेता 125 डेसीबल से ज्यादा आवाज वाली किसी भी आतिशबाजी का ना तो निर्माण कर सकेंगे और ना ही विक्रय कर सकेंगे। संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक कार्यालय भोपाल डॉ. मोहम्मद इकबाल जफर अंसारी द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। (Firecrackers Ban)
जारी निर्देशों में कहा गया है कि आतिशबाजी विनिर्माण फैक्ट्री एवं आतिशबाजी की बिक्री के लिए परिसर 15 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। शेडों के बीच की दूरी 18 मीटर अनिवार्य रूप से हो। फूलझड़ी के शेड के लिए दूरी 9 मीटर निर्धारित की गई है।
कमरों की दीवारें ढाई मीटर ऊंची और 60 मीटर चौड़ी होना चाहिए। लाईसेंस अनिवार्य होना चाहिए एवं प्रत्येक रासायनिक पदार्थ के लिए अलग 2 कमरे होना चाहिए।
- Also Read: Funny Chutkule: टीचर- “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा” इस मुहावरे का क्या मतलब है ? पप्पू….पढ़िए मजेदार जोक्स
आतिशबाजी की दुकानों का स्वरूप (Firecrackers Ban)
दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकानों का निर्माण ईंट, पत्थर, कांक्रीट से निर्मित किया जाए और दुकान इस प्रकार से बंद और सुरिक्षत होगी, जिससे कि अप्राधिकृत व्यकित का प्रवेश प्रतिबंधित (Firecrackers Ban) किया जा सके।
दीपावली पर करें सुरक्षित भंडारण (Firecrackers Ban)
स्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त 2 आतिशबाजी की दुकानों के बीच में आवश्यक सुरक्षा दूरी 15 मीटर होनी चाहिए और 15 मीटर के दायरे में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ की दुकान अथवा कार्य नहीं किया जाना चाहिए। दुकान में फायर वर्क जैसे रॉकेट, अनार, चकरी 300 किलोग्राम एवं चोरसा या चाईनीज पटाखे व स्पार्कल्स जिसमेें सुतली बम, लड़ी, फुलझड़ी आदि निर्धारित मात्रा से अधिक नहीं होना चाहिए। आतिशबाजी का प्रदर्शन अक्सर शादी, पार्टी के अवसर पर तथा स्टेडियम से करने के पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति लेकर सुरक्षित स्थान पर ही आतिशबाजी की जाना चाहिए।
त्यौहार के दौरान आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय के लिए अस्थाई दुकानों के आवंटन व निर्माण ऐसा करें कि एक दूसरे से कम से कम दुकानें 3 मीटर और सुरक्षित कार्य से 50 मीटर की दूरी पर रहे। यह ध्यान रखा जाए कि शेड का झुकाव एक दूसरे के आमने सामने नहीं हो।
शेडों की सुरक्षित दूरी के बीच तेल से जलने वाले लैंप या गैस गैंस लैंप या खुली बत्तियों का उपयोग नहीं किया जाए। बिजली का उपयोग का भी इस प्रकार सावधानी से करें कि दीवार या छत पर उन्हें फिक्स किया जाए। प्रत्येक दुकानों के स्वीचों को दीवारों पर अच्छी तरह से सुव्यवस्थित लगाया जाए। एक समूह में 50 से अधिक दुकानों का आवंटन न किया जाए।
दीपावली के समय आतिशबाजी के भंडारण में विशेष रूप से ध्यान रखे कि दुकानें निर्धारित आकार में ही रहे। दुकानों के बीच सुरक्षित स्थान पर किसी भी प्रकार का भंडारण न हो। दो आतिशबाजी की दुकानों के बीच 15 मीटर आवश्यक रूप से सुरक्षा दूरी रखी जाए।
आतिशबाजी के दौरान रखे यह सावधानियां (Firecrackers Ban)
- विश्वसनीय दुकान से ही पटाखे खरीदे।
- बड़े बुजुर्गों की देख रेख में जलाएं।
- निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
- आतिशबाजी जलाने में मोमबत्ती या अगरबत्ती का प्रयोग करें।
- आग बुझाने के लिए पानी से भरी बाल्टी रखें।
- हवाई आतिशबाजी का खुले में करें उपयोग।
- खराब या आंशिक जली आतिशबाजी को पानी में डूबो कर करें समाप्त।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇