बैतूल। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की भोपाल रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे बैतूल जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बस में सुखतवा पुलिया के पास अचानक आग लग गई। बस में धुआं निकलता देख कार्यकर्ता बस से उतर गए। घटना रात करीब 9.30 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है।
वर्मा ट्रेवल्स की वोल्वो बस में लगी आग, देखते ही देखते हुई खाक, भोपाल से जा रही थी हैदराबाद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में बैतूल जिले के भाजपा कार्यकर्ता थे, जो भोपाल से वापस लौट रहे थे।इस दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई। समय रहते सभी कार्यकर्ता बस से उतर गए और कोई हताहत नहीं हुआ। मामले में पुलिस के पास भी अधिक जानकारी नहीं है।
fierce fire : मकान से उठ रही थी ऐसी लपटें कि देखने वाले भी दहल उठे, खैरियत थी कि भीतर नहीं था कोई