Fire : शाहपुर के बाद आदर्श दनोरा का जंगल भी घिरा आग से, हुई बेकाबू : रानीपुर में खेत हुआ खाक


● उत्तम मालवीय, बैतूल
सोमवार को बैतूल जिले में हर तरफ आग ही आग नजर आ रही है। शाहपुर के बाद अब भीमपुर के पास आदर्श दनोरा का जंगल भी भीषण आग से घिर गया है। यहां बड़े पैमाने पर आग लगी है। सूचना मिलने पर वन विभाग ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रहा है। उधर रानीपुर क्षेत्र के जाजबोडी गांव में आग लगने से 2 एकड़ की फसल खाक हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 11 बजे के आसपास दनोरा के जंगल में आग लगी। इस आग ने दोपहर 2 बजे के आसपास विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग नियंत्रण के बाहर हो चुकी है। आग लगने की सूचना मिलने पर फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। जो आग को नियंत्रण करने में जुटी हुई है। वन विभाग की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण करने की कोशिश जारी है।

शॉर्ट सर्किट से फिर लगी आग, खेत की फसल राख, भारी नुकसान

● प्रकाश सराठे, रानीपुर
ग्राम जाजबोडी में शॉर्ट सर्किट से जयप्रकाश पिता गुलाब उईके के खेत में आग लग जाने से 1 से 2 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया। मौका स्थल पर पहुंच कर पटवारी चंद्रशेखर अखंडे ने पंचनामा बनाया है। ग्राम पंचायत के सरपंच शिवदयाल उईके, उप सरपंच मोहन मोरे, राजेश मनोहर यादव, सुभाष यादव, रमेश पटेल, जयप्रकाश उईके, मोहनलाल बेलवंशी, पिंकी यादव, अशोक एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आदर्श दनोरा के जंगल में लगी आग से हर तरफ हुआ धुआं-धुआं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment