• विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम सावंगी (मासोद) में रविवार दोपहर में एक खेत में भीषण आग लग गई। आग शुभम मकोड़े के खेत में लगी। खेत में गेहूं कटाई के बाद नरवाई बची थी। उसी नरवाई में आग लग गई।
दोपहर में तेज हवा चल रही थी। जिससे आग हवा के साथ बहुत तेजी से चारों तरफ फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग जब तक काबू में आती, तब तक आग तेजी से किसानों के खेत में पहुंच गई थी।
आग लगने से लगभग 60 से 70 एकड़ में 5 किसानों का पशु चारा और एक किसान के पाइप जल गए। इसके साथ ही 10 बड़े आम के पेड़ और जलाऊ लकड़ी भी जल गई। आग पर फायर कर्मचारी धनराज पवार, भूपेंद्र राठौड़ ने काबू पाया।