बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित बीएसएनएल (BSNL) टॉवर कैंपस में मंगलवार शाम को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। यहां आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वजह यह थी कि यहां एक ओर जहां घनी ओझाढाना झुग्गी बस्ती है वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग का गोदाम और सामने केंद्रीय विद्यालय है। हालांकि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही नगर पालिका की दमकल ने इस पर काबू पा लिया।
बीएसएनएल टॉवर के इस कैंपस में शायद ही कभी साफ-सफाई होती है। यही कारण है कि यहां पर घास-पूस और झाड़ियों की भरमार हो जाती है। अभी भी यही हुआ था। गर्मी में यह सब सूख चुके हैं। इस बीच अज्ञात कारणों से यहां पर मंगलवार शाम करीब 4 बजे आग लग गई। यह आग तेजी से फैलने लगी।
इस आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इसका कारण यह था कि कैंपस से बिल्कुल सट कर ओझाढाना झुग्गी बस्ती है जो कि बेहद घनी बसी है। लगभग सभी झोपड़ियां बांस-बल्ली से बनी है और उन पर फट्टे बंधे हैं। डर यही था कि यदि एक भी झोपड़ी आग की चपेट में आती है तो पूरी बस्ती खाक हो सकती थी।
इसके अलावा दूसरी ओर आबकारी विभाग का गोदाम, कार्यालय, पास ही में देशी शराब दुकान भी है। इधर रोड के दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालय है तो कैंपस के पास ही बिजली विभाग का सब स्टेशन भी है। यहां से शहर के करीब आधे हिस्से में बिजली की सप्लाई होती है। यदि आग फैलती तो यह भी उसकी चपेट में आ सकता था।
इन्हीं सब वजहों से सभी लोग आग बुझाने की कवायद में जुट गए। तत्काल ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायद ब्रिगेड ने कुछ देर बाद मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। इससे सभी ने राहत की सांस ली, क्योंकि आग को इससे कैंपस के बाहर फैलने का मौका नहीं मिला।