बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खापा में 30 मार्च को पुसली निवासी भागीरथ डढोरे के खेत में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आठनेर नगर परिषद की दो दमकलों के माध्यम से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से खेत में काट कर रखी गेहूं और चना की फसल खाक हो गई। किसान को इससे तगड़ा नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अज्ञात कारणों से लगी आग इतनी भीषण थी कि किसान की कटाई कर रखे गेहूं और चने की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई है। दमकल कर्मचारी संदीप गंगाराम के मुताबिक फसल जलने के बाद किसान का रो-रो कर बुरा हाल था। किसान के आंसुओं का सैलाब थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। उसकी महीनों की मेहनत और सारी उम्मीदें पल भर में खाक हो गई थीं।
ज्ञात हो कि 30 मार्च को इस आगजनी की घटना में किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। इधर सूचना मिलने पर मौका स्थल पहुंची दमकल वाहन के द्वारा लगातार आग बुझाने का कार्य लगभग 2 घंटे तक किया गया। दमकल कर्मियों के द्वारा बताया गया कि आग बुझाने खासी मशक्कत करना पड़ा। लगभग 2 घंटे इंतजार के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।