● उत्तम मालवीय, बैतूल
सोमवार को जिले भर में आग ही आग का तांडव नजर आ रहा है। दोपहर तक ग्रामीण अंचलों से जंगल और खेतों में आग लगने की खबर आती रही। इसी बीच बैतूल शहर में आग लगने से एक बुलेट भी धूं-धूं कर जलते हुए खाक हो गई। इस घटनाक्रम का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
गर्मी के मौसम में सूरज के तीखे तेवर अब दिखने लगे हैं। सूरज की तपन के कारण लोग अब सिर्फ जरूरी काम के लिए ही दोपहर में बाहर आना-जाना कर रहे हैं। धूप इतनी तेज है कि धूप में खड़ी गाड़ियों में आग तक लग जा रही है। ऐसा ही एक मामला बैतूल नगर के गंज क्षेत्र में देखने को मिला जहां अन्नपूर्णा फाइनेंस में सलीम शेख अपना लोन के किसी काम से आए थे।
उन्होंने अपनी बुलेट अन्नपूर्णा फाइनेंस के सामने ही खड़ी की थी। जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी में आग फैल गई। जिसके कारण पूरी बुलेट देखते ही देखते खाक हो गई। सिर्फ उसके कुछ पुर्जे ही बच सके। वहां मौजूद श्री रामकुंडे सहित अन्य लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग जब तक बुझती तब तक अधिकांश हिस्सा जल चुका था।