Fighter Song Sher Khul Gaye : ‘फाइटर’ फिल्‍म का पहला गाना रिलीज, दीपिका और ऋतिक की जोड़ी ने जीता लोगों का दिल, देखें VIDEO

By
On:
Fighter Song Sher Khul Gaye : 'फाइटर' फिल्‍म का पहला गाना रिलीज, दीपिका और ऋतिक की जोड़ी ने जीता लोगों का दिल, देखें VIDEO
Fighter Song Sher Khul Gaye : ‘फाइटर’ फिल्‍म का पहला गाना रिलीज, दीपिका और ऋतिक की जोड़ी ने जीता लोगों का दिल, देखें VIDEO

Fighter Song Sher Khul Gaye : सिद्धार्थ आनंद की फिल्‍म ‘फाइटर’ (Fighter) अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने एक साथ अभिनय किया है। सभी दर्शक इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इससे पहले हाल ही में इस फिल्‍म का टीजर सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि दीपिका और ऋतिक की फिल्म ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ (Fighter Song Sher Khul Gaye) रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही इस गाने ने ऐसी आग लगाई कि वीडियो पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। ये गाना रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है। (Fighter Song Sher Khul Gaye )

ऋतिक-दीपिका ने लगाई आग (Fighter Song Sher Khul Gaye)

गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की केमिस्ट्री ने उनके डांस के साथ मिलकर डांस फ्लोर पर आग लगा दी है। कमाल के डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर ऋतिक रोशन भी सरप्राइज करने में फेल नहीं हुए। इस गाने में उनके डांस मूव्स बेहद शानदार हैं। इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं। (Fighter Song Sher Khul Gaye)

यहां देखें फाइटर का न्‍यू सॉन्‍ग (Fighter Song Sher Khul Gaye)

‘फाइटर’ का न्‍यू सॉन्‍ग रिलीज (Fighter Song Sher Khul Gaye)

‘फाइटर’ का टीजर रिलीज होने के बाद से फैंस इसके गाने को लेकर काफी एक्साइडेट थे, जो अब रिलीज हो चुका है। जी हां… मेकर्स ने ‘फाइटर’ का गाना ‘शेर खुल गए’ गाना रिलीज कर दिया है। गाने में ऋतिक रोशन का डैशिंग लुक लोगों को दिल जीत रहा है और उनके डांस की तो क्या ही बात करें। वहीं दीपिका पादुकोण भी गाने में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। कुछ ही समय में ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। बता दें कि ‘शेर खुल गए’ (Fighter Song Sher Khul Gaye) को विशाल और शेखर ने लिखा है। इस गाने को बेनी दयाल और शिल्पा राव ने आवाज दी है।

कब होगी ‘फाइटर’ फिल्‍म रिलीज (Fighter Song Sher Khul Gaye)

‘शेर खुल गए’ विशाल और शेखर द्वारा रचित हैं और बॉस्को-सीजर की जोड़ी ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है, जो इसे एक बेहतरीन पार्टी नंबर बनाता है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ये फिल्म में भरपूर एक्शन का तड़का लगाया गया है। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। (Fighter Song Sher Khul Gaye)

पहली बार शेयर कर रहे स्क्रीन (Fighter Song Sher Khul Gaye)

‘फाइटर’ (Fighter Film) फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक एक साथ स्क्रीन पहली बार शेयर कर रहे हैं। इस वजह से फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस एक्साइटमेंट को ‘फाइटर’ के टीजर ने बढ़ा दिया है, ऊपर से इस फिल्म का ये गाना। दीपिका और ऋतिक की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के सेट से कई फोटोज वायरल हुई थी जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आए थे। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म नए साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर देगी। (Fighter Song Sher Khul Gaye)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News