Fighter Jets Crash : दर्दनाक हादसा : अमेरिका में एयर शो के दौरान आसमान में टकराए दो फाइटर प्लेन, दोनों हुए क्रैश, छह लोगों की मौत, देखें हादसे का वीडियो

Fighter Jets Crash Video: अमेरिका के टैक्सास क्षेत्र में दो विंटेज प्लेन क्रैश होने का दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे की पुष्टि फेडरल एविएनशन एडमिनिस्ट्रेसन ने भी की है। इस हादसे में जो दो प्लेन का क्रैश हुए हैं, इन्हें वर्ल्ड वॉर 2 में इस्तेमाल किया गया था। यह हादसा एयर शो के दौरान हुआ है जो कि डलास में शनिवार को आयोजित किया गया था। इन दोनों विमानों में बोइंग बी-17 और बेल P-63 किंगकेबरा शामिल थे। यह पूरा हादसा कैमरे पर भी कैद हो गया है।

इस हादसे में फिलहाल अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट् के मुताबिक प्लेन में 6 लोग बैठे हुए थे, इन सभी के मारे जाने की आशंका है। एयर शो के दौरान जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त लोगों को अचानक से समझ ही नहीं आया कि क्या हो गया। जब यह क्रैश हुआ तो फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर बुलाया गया ताकि विमान में लगी आग से काबू पाया जा सके। घटना स्थानीय समयानुसार 1.20 बजे हुई है। दोनों ही विमान आपस में टकराए हैं। जिसके बाद यह जमीन पर गिर गए और उनमें आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी 27 वर्षीय मोंटोया जो कि एयर शो देखने के लिए गई थी, ने कहा, मैं वहीं खड़ी थी, मैं पूरी तरह से शॉक में और अविश्वास में थी। जो भी वहां पर था सभी शॉक में थे, उनमें से कुछ रो रहे थे। वहीं डलास मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि प्लेन के क्रैश होने का वीडियो बहुत ही दर्दनाक है। नेशनल ट्रांस्पोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इसका कंट्रोल लिया है। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग उनकी पूरी मदद कर रहे हैं।

लोगों के मोबाइल में कैद हुआ हादसा | Fighter Jets Crash 

जिस वक्त इन दोनों विंटेज प्लेन का क्रैश हुआ था, उस वक्त कई दर्शक वीडियो बना रहे थे। देखते ही देखते इस हादसे का लाइव फुटेज कई लोगों के फोन में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों विमान आपस में टकरा गए। इन वीडियोज को लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

News Source : TV9 Bharatvarsh

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News