• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले के सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर मिल में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि स्टोर में पहले आग लगी और उसके बाद यह आग फैल गई। आग लगने से श्रीजी शुगर मिल परिसर में हड़कंप मच गया।
आग जिस समय लगी उस दौरान वहां पर मिल के स्टॉफ के लोग और किसान भी मौजूद थे। आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। तत्काल बैतूल बाजार नगर परिषद और नगर पालिका बैतूल से दमकल सोहागपुर भेजी गई। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग किन कारणों से लगी है, लेकिन शार्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।