• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिला मुख्यालय के गौठाना क्षेत्र में स्थित नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड में बुधवार को भीषण आग लग गई। पूरा ट्रेचिंग ग्राउंड आग से घिर गया। वहां से आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठने लगा। यह मंजर देख लोग दहल उठे। आसपास के लोग यह सोचकर खौफजदा हो गए कि यह आग उनके आशियानों को चपेट में ना ले लें। इस भीषण आग पर नपा की 3 दमकलों ने मिलकर काबू पाया।
नपा का यह ट्रेचिंग ग्राउंड लगभग साढ़े 10 एकड़ में फैला वहां आसपास बस्ती बस चुकी है। ट्रेचिंग ग्राउंड में कल शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल नगर पालिका की 3 फायर ब्रिगेड और दोनों जेसीबी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। देखें भीषण आग का वीडियो…👇
घंटों तक कवायद करने के बाद कहीं आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नपा के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया ने बताया कि आग की सूचना मिलने के 5 मिनट बाद ही हमारी फायर ब्रिगेड और दो जेसीबी मशीन ने यहां आकर काम शुरू कर दिया था।