बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में 2 खेतों में शनिवार आग लग गई। एक खेत में हाईटेंशन लाइन गिरने से आग लगी। जिसमें 3 एकड़ खेत में काट कर रखी फसल खाक हो गई। वहीं दूसरे खेत में लगी आग से पोल्ट्री फॉर्म और वेयरहाउस खाक होने से बाल-बाल बचे।
जानकारी के अनुसार ग्राम रिधोरा में शनिवार दोपहर में किसान कैलाश डोंगरदिए के खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर बिग्रेड मौकेपर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग लगने से किसान की 3 एकड़ की काट के रखी गेहूं की फसल जल गई। आग हाईटेंशन लाइन के तार के टूट कर गिरने से लगी। समय रहते आग पर काबू पाने से आस पास के खेतों में रखी फसल बच गई।
दूसरी ओर ग्राम मोही में दोपहर एक बजे प्रकाश अग्रवाल के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास में स्थित पोल्ट्री फार्म और वेयर हाउस में भी आग लग सकती थी। दोनों ही जगह आग बुझाने में फायर कर्मचारी राहुल, विजय बडघरे, भूपेंद्र राठौड़, गिरीश पिपले की मुख्य भूमिका रही।