Fertilizer Subsidy: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खाद पर दी 22 हजार करोड़ की सब्सिडी, अब इतने में मिलेगी DAP

By
On:
Fertilizer Subsidy: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खाद पर दी 22 हजार करोड़ की सब्सिडी, अब इतने में मिलेगी DAP
Fertilizer Subsidy: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खाद पर दी 22 हजार करोड़ की सब्सिडी, अब इतने में मिलेगी DAP

Fertilizer Subsidy: सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए, रबी सीजन के लिए फॉस्‍फेटयुक्‍त और पोटाशयुक्‍त उर्वरकों के लिए 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। बताया गया है कि दुनिया में बढ़ती कीमतों के बीच सरकार पहले की तरह ही किसानों को 1350 रुपये प्रति बोरी की दर से डीएपी देना जारी रखेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया में डीएपी की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन हमारी सरकार पहले की तरह ही किसानों को 1,350 रुपये प्रति बोरी की दर से डीएपी देना जारी रखेगी। रबी की फसल के लिए विभिन्‍न प्रकार के खाद पर सब्सिडी मिलेगी, जिससे उन्‍हें बड़ी बचत होगी। इससे खाद के दाम भी स्थित रहेंगे।

सरकार का फैसला (Fertilizer Subsidy)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने किसानों के हित में निर्णय लिया है। किसान हितैषी सरकार ने फैसला किया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई खादों की कीमतों का प्रभाव हम भारत के किसानों पर नहीं पड़ने देंगे। (Fertilizer Subsidy)

यह है कीमतें (Fertilizer Subsidy)

बताया है कि आगामी रबी सीजन में नाइट्रोजन के लिए 47.2 रुपए प्रति किलो, फॉस्फोरस के लिए 20.42 रुपए प्रति किलो, पोटाश के लिए 2.38 रुपए प्रति किलो और सल्फर के लिए 1.89 रुपए प्रति किलो सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए कुल 22 हजार 303 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है।

उन्होंने कहा कि डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) (Fertilizer Subsidy) पुरानी दर के अनुसार 1350 रुपये प्रति बोरी ही मिलेगी। इसके अलावा नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटेशियम (एनपीके) 1470 रुपये प्रति बोरी की कीमत पर मिलेगी।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News