FasTag KYC Update: ब्लैकलिस्ट में आने से पहले तुरंत कर लें ये काम, वरना हो जाएगी परेशानी

FasTag KYC Update: ब्लैकलिस्ट में आने से पहले तुरंत कर लें ये काम, वरना हो जाएगी परेशानी
FasTag KYC Update: ब्लैकलिस्ट में आने से पहले तुरंत कर लें ये काम, वरना हो जाएगी परेशानी

FasTag KYC Update: अक्सर आप भी गाड़ी से शहर जाते ही होंगे। आप भी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर FasTag का प्रयोग करते ही होंगे, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरुरी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक पहल शुरू की है, जिसके चलते ऐसे कई वाहनों रोकेंगे जो कि कई समय से एक ही Fastag का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे वाहनों के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर पहुंचने पर उनको पेनाल्टी भी चुकानी पड़ेगी। 31 जनवरी यानी कल तक का समय है कहीं आपका भी फास्टैग ब्लैक लिस्ट की श्रेणी में तो नहीं है। ऐसा है तो तत्काल फास्टैग केवाईसी करवा लें।

ऐसे करें FasTag की KYC Update (FasTag KYC Update)

फास्टैग की KYC आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। हम आपको नीचे दोनों ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप आसानी से केवाईसी करवा सकते हैं। (FasTag KYC Update)

FasTag की KYC ऑफलाइन करने का तरीका (FasTag KYC Update)

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी FasTag जारी होने वाले बैंक में जाइए।
  • उसके बाद बैंक में केवाईसी फॉर्म ले लीजिए।
  • फिर उस फॉर्म को जानकारी मुताबिक भरकर जमा कर देना है।
  • इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट की केवाईसी हो जाएगी।

ऑनलाइन FasTag केवाईसी करवाने का तरीका (FasTag KYC Update)

  • ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आपको fastag.ihmcl.com वेबसाइट को खोलना होगा।
  • उसके बाद उस साइट पर जाने के बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर से लॉग इन कर लें।
  • login करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का OTP देना होगा।
  • login होने पर site खुल जाएगी और आपके सामने नई Window खुलेगी।
  • इस विंडो पर My Profile का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
  • फिर इसके बाद अपना है FasTag केवाईसी स्टेटस चेक करें।
  • अगर FasTag केवाईसी नहीं हुआ है तो यहां डॉक्युमेंट्स के साथ मांगी गई जानकारी डालें इस प्रोसेस के बाद आपका फास्टैग केवाईसी हो जाएगा।

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत (FasTag KYC Update)

  • व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • व्हीकल की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • व्हीकल ओनर के केवाईसी डॉक्यूमेंट

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles