PM Fasal Beema Yojna : किसान भाई ध्यान दें, 31 जुलाई तक करवा सकते हैं फसल बीमा, यदि नहीं करवाना है बीमा तो यह करना जरुरी 

◼️उत्तम मालवीय, बैतूल

फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान व जोखिमों की भरपाई हेतु भारत सरकार की महत्वाकांक्ष्ी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) संचालित है। जिसमें ऋणी एवं अऋणी दोनों ही प्रकार के किसान बीमा करा सकते हैं। वे अपनी अधिसूचित फसलों (notified crops) का अधिसूचित क्षेत्र हेतु बीमा करा सकते हैं। जिले के किसान इस वर्ष बोयी गई खरीफ फसलों (Kharif crops) का बीमा 31 जुलाई 2022 तक संबंधित बैंकों के माध्यम से करा सकते हैं।

बैतूल जिले की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन हेतु 800 रुपए प्रति हेक्टेयर, धान (असिंचित)  हेतु 600 रुपए प्रति हेक्टेयर, धान (सिंचित) हेतु 720 रुपए प्रति हेक्टेयर, मक्का हेतु 720 रुपए प्रति हेक्टेयर, तुअर हेतु 700 रुपए प्रति हेक्टेयर, उड़द हेतु 500 रुपए प्रति हेक्टेयर एवं मूंगफल्ली के लिए 700 रुपए प्रति हेक्टेयर बीमा प्रीमियम राशि निर्धारित है। किसान उक्तानुसार बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान कर प्रधानमंत्री फसल बीमा में सम्मिलित होकर फसलों में आने वाले जोखिमों की भरपाई कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन, मक्का, तुअर, धान (सिंचित एवं असिंचित) तथा तहसील स्तर पर ज्वार एवं मूंगफल्ली तथा जिला स्तर पर उड़द फसल अधिसूचित हैं।

यह भी पढ़ें… किसानों के लिए जरूरी सलाह, यूरिया से बेहतर और प्रभावी विकल्प है नैनो यूरिया 

अनिवार्य नहीं बल्कि स्वैच्छिक है 

किसान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके पटवारी हल्के में अधिसूचित फसलों की प्रीमियम राशि बैंक द्वारा काटी जाएगी। यदि बैंक द्वारा गैर अधिसूचित फसलों हेतु बीमा प्रीमियम राशि काटी गई है तो किसान बैंक से संपर्क कर त्रुटि सुधार कराएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विगत वर्ष से स्वैच्छिक कर दी गई है। ऐसी स्थिति में जिन किसानों को फसलों का बीमा नहीं कराना है, ऐसे किसान बीमांकन की अंतिम तिथि से सात दिवस पूर्व अर्थात 24 जुलाई 2022 तक बैंक को निर्धारित प्रपत्र में सूचित कर दें। अधिसूचित क्षेत्र के अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा अपने संबंधित बैंक व लोक सेवा केन्द्र एवं निर्धारित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें… यूरिया का अवैध परिवहन: पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बीमा कराने यह दस्तावेज जरुरी 

अऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर (आधार कार्ड अनिवार्य है, अन्य पहचान पत्र शासन द्वारा मान्य दस्तावेज- वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस), भू-अधिकार पुस्तिका, बोनी प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा। जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कि वे संबंधित सहकारी एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों से संपर्क कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 हेतु अपनी बोयी गई फसलों का फसल बीमा अनिवार्य रूप से कराएं।

यह भी पढ़ें… Krushi yantro par subsidy : किसानों को कृषि यंत्र खरीदने एमपी सरकार देती है 50% तक अनुदान, नहीं लिया है लाभ तो आज ही करें online आवेदन

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment