Farmers News: किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार, कृषि योजनाओं पर बजट में बेतहाशा किया इजाफा, देखें किस योजना में कितनी राशि बढ़ाई-digital agriculture mission

Farmers News: किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार, कृषि योजनाओं पर बजट में बेतहाशा किया इजाफा, देखें किस योजना में कितनी राशि बढ़ाई-digital agriculture mission

digital agriculture mission: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Minister Prahlad Singh Patel) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों को आधुनिक डिजिटल तकनीक देकर उन्हें सशक्त और क्षमतावान बनाया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए गए अनेक क़दमों के बारे में आज नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि डिजिटल तकनीक के माध्यम से किसान कई तरह की परेशानियों से बच गए हैं और लूट-भ्रष्टाचार और बिचौलियों से उन्हें मुक्ति मिली है।

श्री पटेल ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि अब सीधे किसानों तक पहुंचने लगी है, जिससे किसानों को कारोबार करने के नए मौके मुहैया हुए हैं और वे उनका फायदा उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बीज से बाजार तक एक नई अवधारणा बनाई है जिसमें डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन (Digital Agriculture Mission) एक चमत्कार साबित हुआ है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस मिशन ने किसान की परिस्थितयों और जीवनस्तर में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

श्री पटेल ने कहा कि ई-नाम मंडी (e-NAM Mandi) के जरिए देशभर में 1.74 करोड़ से अधिक किसानों को जोड़ा गया है और 2.36 लाख व्यापारों को ई-नाम के जरिए पंजीकृत किया गया है, जिनके माध्यम से 2.22 लाख करोड़ रूपयों का व्यापार हुआ है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के 11.37 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है और इस योजना के माध्यम से इन किसानों के खाते में 2.16 लाख करोड़ रूपए सीधे जमा कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति के बाद किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) में भी काफी लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि सैटेलाइट के जरिए किसानों की फसल की देखभाल की गई।

श्री पटेल ने कहा कि वर्ष 2021-22 में इस योजना के लिए 16 हजार करोड़ रूपए आवंटित हुए और 2016 से 2022 तक 38 करोड़ किसानों को इस योजना में पंजीकृत किया गया और 1,28,522 करोड़ रूपए से अधिक क्लेम का भुगतान किया गया, जबकि 25,185 करोड़ रूपए किसानों द्वारा बीमा प्रीमियम के रूप में दिए गए। श्री पटेल ने कहा कि किसान उत्पादक संघ के तहत 3,855 से भी ज्यादा एफपीओ रजिस्टर्ड किए गए, सॉयल हेल्थ कार्ड के अंतर्गत 22.71 करोड़ कार्ड बनाए गए और देशभर में 11 हजार 531 टेस्टिंग प्रयोगशालाएँ मंजूर की गईं।

श्री पटेल ने बताया कि पिछली सरकार के समय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का आवंटन 6,057 करोड़ रूपए था जबकि मोदी सरकार ने इस योजना में करीब 136 फीसदी का इजाफा करते हुए इसे बढ़ाकर 15,511 करोड़ रूपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि माइक्रो इरिगेशन फंड के तहत 17.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करते हुए 4710.96 करोड़ रूपयों की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा 5,000 करोड़ रूपए की प्रारंभिक राशि से नाबार्ड में एक सूक्ष्म सिंचाई कोष बनाया गया है और कार्पस फंड 10,000 करोड़ रूपए रखा गया है।

Farmers News: किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार, कृषि योजनाओं पर बजट में बेतहाशा किया इजाफा, देखें किस योजना में कितनी राशि बढ़ाई-digital agriculture mission

श्री पटेल ने ये भी बताया कि पिछली सरकार के समय में कृषि ऋण प्रवाह 7.3 लाख करोड़ रूपए था केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बढ़ाकर 2022-23 में 18.5 लाख करोड़ रूपए कर दिया है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पिछली सरकार के समय में 6.46 करोड़ किसान थे, लेकिन आज 9.28 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।

श्री पटेल ने बताया कि पिछली सरकार के समय में खाद सब्सिडी (फर्टिलाइजर) 41,853 करोड़ रूपए थी जिसे बढ़ाकर मोदी सरकार द्वारा 62,151 करोड़ रूपए (cumulative) यूरिया पर और 40,073 करोड़ रूपए (cumulative) नॉन यूरिया पर कर दिया गया है। श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ही किसान रेल की अवधारणा शुरू की, जिसके अंतर्गत देशभर में 167 रूट्स पर 2359 रेलों के फेरे लगे और 7.88 लाख टन से ज्यादा कृषि उत्पाद ढोया गया। उन्होंने बताया कि किसान उड़ान के तहत 33 कार्गो टर्मिनल्स से 12 से ज्यादा कृषि उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया। (digital agriculture mission)

Farmers News: किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार, कृषि योजनाओं पर बजट में बेतहाशा किया इजाफा, देखें किस योजना में कितनी राशि बढ़ाई-digital agriculture mission

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि डिजिटल क्रांति के बाद किसानों को बैंको के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और अब हर बैंक से एनओसी लाने की परेसानी से भी किसानों को निजात मिल गई है। श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत खाद्यान्नों का निर्यात कर रहा है और मोटा अनाज, चावल, चीनी, दूध आदि में भारत निर्यात में नए रिकार्ड बना रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगुआई में एग्री स्टार्ट अप एक नया इतिहास रच रहे हैं।

श्री पटेल ने बताया कि पहले कृषि क्षेत्र में केवल 100 स्टार्ट-अप काम कर रहे थे लेकिन पिछले 7-8 सालों में यह संख्या बढ़कर 4,000 से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले केवल दो बड़े फूड पार्क थे लेकिन अब इनकी संख्या 23 हो गई है। श्री पटेल ने कहा कि वर्ष 2021-22 तक ही समयसीमा से काफी पहले भारत ने 10% इथेनॉल ब्लेंडिंग टारगेट को हासिल कर लिया है और इसके परिणामस्वरुप किसानों को 40,600 करोड़ रुपये से अधिक का समय पर भुगतान किया गया है। (digital agriculture mission)

Farmers News: किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार, कृषि योजनाओं पर बजट में बेतहाशा किया इजाफा, देखें किस योजना में कितनी राशि बढ़ाई-digital agriculture mission

श्री पटेल ने कहा कि विभिन्न संस्थानों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स ये साफ पता चलता है कि किसानों की कुल मुद्रास्फीति-समायोजित आय में दो गुना इजाफा हुआ है, या कई राज्यों में यह लगभग दोगुनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व में सर्वाधिक कृषि उपज के उत्पादन के मामले में पहले या दूसरे स्थान पर रहता है और 3.75 लाख करोड़ मूल्य की कृषि उपज का रिकॉर्ड निर्यात किया गया है। श्री पटेल ने कहा कि किसान मान धन योजना से देशभर के 23 लाख किसानों को फायदा हुआ है जबकि कृषि इंफ्रा फंड से एक लाख करोड़ रूपए का आवंटन हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ड्रोन तकनीक में SOP जारी किए जाने से हमारे किसानों को लाभ मिलेगा।

1.विषय(वर्ष 2006 से 2014)(वर्ष 2014 से 2022)
2.कृषि बजट1,48,162.16 करोड़

(वर्ष 2006 से 2014)

6,21,940.92 करोड़

(वर्ष 2014 से 2022)

3.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि002.16 लाख करोड़
4.लाभार्थी किसान (किसान सम्मान निधि)0011.37 करोड़ किसान
5.ई-नाम मंडी001260 ई-नाम मंडी।

अक्टूबर 2022 तक 1.74 करोड़ से अधिक किसान।

2.36 लाख ट्रेड पंजीकृत।

2.22 लाख करोड़ का व्यापार दर्ज।

6.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनानगण्य2021-22 में 16,000 करोड़ रुपए आवंटित।

(1,24,223 करोड़ से अधिक क्लेम का भुगतान)

(जबकि 25,185 करोड़ रुपए किसानों द्वारा बीमा प्रीमियम के रुप में दिए गए )

7.किसान उत्पादक संघनगण्य10,000 किसान।

अक्टुबर 2022 तक 3855 FPO रजिस्टर्ड।

8.सॉयल हेल्थ कार्ड0022.71 करोड़
9.टेस्टिंग17111,531 प्रयोगशालाएं मंजूर
10.प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना605715,511 करोड़ (136% वृद्धि)
11.Micro Irrigation Fund17.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करते हुए 4710.96 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी।
12.कृषि ऋण प्रवाह7.3 लाख करोड़ रुपए18.5 लाख करोड़ रुपए (2022-23)
13.किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)6.46 करोड़ किसान,

 

9.50 करोड़ किसान
14.किसान रेल- कुल

कुल रुट्स

 

 

2359

167

15.किसान उड़ान- कार्गो टर्मिनल

कृषि उत्पाद

 

 

33

12

 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News