
Farji Adhikari Ka Drama : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर आज एक फर्जी महिला अफसर का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस फर्जी अफसर ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में पहुंच कर खुद को नई डीईओ बता डाला।
उसका रौब कुछ इस कदर था कि कार्यालय के कर्मचारी ही नहीं बल्कि अफसर भी उसके सामने नतमस्तक नजर आए। लेकिन, जब पोल खुली तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। (Farji Adhikari Ka Drama)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अचानक एक महिला अपने आप को नई जिला शिक्षा अधिकारी बताते हुये शिक्षा अधिकारी के कक्ष में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ गई। यह देख पूरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया कि आखिर अचानक नई जिला शिक्षा अधिकारी आ कहां से गई। (Farji Adhikari Ka Drama)
महिला ने कर्मचारियों पर धौंस जमाते हुए कहा कि वह दमोह से ट्रांसफर होकर बैतूल आई है और वही अब उनकी नई जिला शिक्षा अधिकारी है। शक होने पर कार्यालय में मचे इस नाटक की कर्मचारियों ने तत्काल सूचना अपने अधिकारी को दी। (Farji Adhikari Ka Drama)
मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने भी महिला से पूछना शुरू किया कि वे कौन हैं, कहां से आई हैं। उन्हें भी वही जवाब दिया गया। मजे की बात यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी भी उस दौरान आगंतुकों की तरह बैठे रहे और महिला अधिकारी बनकर उनकी कुर्सी पर जमी रही। (Farji Adhikari Ka Drama)
- Read Also : Bus Accident On Highway : हाईवे पर हादसा, डिवाइडर पर चढ़ी बस, मौके से फरार ड्राइवर-कंडक्टर
इसके बाद जब महिला से आदेश मांगे गए तो उसने कहा कि हवाई जहाज से आदेश आ रहे हैं। बस यहीं उसकी पोल खुल गई। इसके बाद जैसे-तैसे अधिकारियों और कर्मचारियों ने महिला को समझा बुझा कर पुलिस थाना रवाना किया। जहां पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। (Farji Adhikari Ka Drama)
- Read Also : MP Ladli Behna Yojana: सरकार बनने के बाद लाडली बहनों को मिलेगा गिफ्ट? जानें क्या योजना, किसे मिलेगा लाभ
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com