Farji Adhikari Ka Drama : पहले जमाई जमकर धौंस, फिर पुलिस के हवाले

Farji Adhikari Ka Drama : पहले जमाई जमकर धौंस, फिर पुलिस के हवाले
Farji Adhikari Ka Drama : पहले जमाई जमकर धौंस, फिर पुलिस के हवाले

Farji Adhikari Ka Drama : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर आज एक फर्जी महिला अफसर का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस फर्जी अफसर ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में पहुंच कर खुद को नई डीईओ बता डाला।

उसका रौब कुछ इस कदर था कि कार्यालय के कर्मचारी ही नहीं बल्कि अफसर भी उसके सामने नतमस्तक नजर आए। लेकिन, जब पोल खुली तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। (Farji Adhikari Ka Drama)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अचानक एक महिला अपने आप को नई जिला शिक्षा अधिकारी बताते हुये शिक्षा अधिकारी के कक्ष में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ गई। यह देख पूरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया कि आखिर अचानक नई जिला शिक्षा अधिकारी आ कहां से गई। (Farji Adhikari Ka Drama)

महिला ने कर्मचारियों पर धौंस जमाते हुए कहा कि वह दमोह से ट्रांसफर होकर बैतूल आई है और वही अब उनकी नई जिला शिक्षा अधिकारी है। शक होने पर कार्यालय में मचे इस नाटक की कर्मचारियों ने तत्काल सूचना अपने अधिकारी को दी। (Farji Adhikari Ka Drama)

मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने भी महिला से पूछना शुरू किया कि वे कौन हैं, कहां से आई हैं। उन्हें भी वही जवाब दिया गया। मजे की बात यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी भी उस दौरान आगंतुकों की तरह बैठे रहे और महिला अधिकारी बनकर उनकी कुर्सी पर जमी रही। (Farji Adhikari Ka Drama)

इसके बाद जब महिला से आदेश मांगे गए तो उसने कहा कि हवाई जहाज से आदेश आ रहे हैं। बस यहीं उसकी पोल खुल गई। इसके बाद जैसे-तैसे अधिकारियों और कर्मचारियों ने महिला को समझा बुझा कर पुलिस थाना रवाना किया। जहां पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। (Farji Adhikari Ka Drama)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News