
Family ID Card: केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जो लोगों को कई तरह के फायदे भी दे रही है। ऐसे ही एक योजना है जिसमें फैमिली आइडी कार्ड (Family ID Card) से लाभार्थी परिवारों को इस योजनाओं का लाभ मिलेगा। एक परिवार, एक पहचान कार्ड से पात्रों को अब योजनाओं का लाभ पाने में आसानी होगी। आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इस योजना के तहत 12 अंकों की फैमिली आइडी कार्ड लाभार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है।
मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि लाभार्थी परिवारों का एक परिवार एक पहचान का कार्ड (Family ID Card) बनवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी योजनाओं का फायदा दिया जाएगा और उन्हें अलग-अलग कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (Family ID Card)
बता दें कि फैमिली आईडी कार्ड (Family ID Card) से परिवार के सभी सदस्यों का जन्म, जाति व निवास प्रमाण पत्र सुगमता से बन जाएगा। एक परिवार, एक पहचान कार्ड () जन सुविधा केंद्रों के साथ जिला, तहसील और ब्लॉकों पर स्थापित आधार सेवा केंद्र स्वागत बनवाया जा सकता है।
- Also Read: UPI Payment : NPCI ने जारी किए नए निर्देश! बंद हो जाएगा 31 दिसंबर से सभी UPI आईडी, जानें क्यों?
जब लाभार्थियों का फैमिली आईडी कार्ड (Family ID Card) बन जाएगा तो उन्हें केंद्र और राज्य द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों एक साथ मिलने लगेगा। इसके लिए उन्हें अलग-अलग कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस फैमिली आईडी कार्ड (Family ID Card) से ही उन सभी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा।
- Also Read: Optical Illusion: नजरें है वाकईं तो तोते के झुंड में छिपी तितली ढूंढकर बताएं? करें चैलेंज पूरा…
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇