fake news : आरपीएफ में कांस्टेबल और एएसआई के 9500 पदों पर भर्ती की खबर फर्जी, नहीं जारी की ऐसी कोई अधिसूचना

By
Last updated:
Image Source : The Indian Express

fake news : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कांस्टेबल और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) के 9500 पदों पर भर्ती (Recruitment in RPF) के संबंध में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में फर्जी संदेश (fake message) प्रसारित किया जा रहा है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ऐसी कोई भर्ती किए जाने कोई अधिसूचना जारी किए जाने से इंकार (Refusal to issue recruitment notification) किया है।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यह दोहराया जाता है कि यह खबर फर्जी है और इसे समस्त प्रतिष्ठित और जिम्मेदार मीडिया द्वारा नजरअंदाज किया जाना चाहिए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News